23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में सौंपें राशि प्रत्यार्पण की रिपोर्ट

लापरवाही . न गार्ड नजर आया, न पुलिस का गश्ती दल बैंकों का रखवाला कोई नहीं शहर के बैंक भगवान भरोसे हैं. सीवान में दिनदहाड़े बैंक लूट के बावजूद स्थिति नहीं बदली है. ‘प्रभात खबर’ की टीम ने बुधवार को शहरी क्षेत्र के बैंकों के पास सुरक्षा का जायजा लिया. अधिकतर बैंकों में सुरक्षा गार्ड […]

लापरवाही . न गार्ड नजर आया, न पुलिस का गश्ती दल

बैंकों का रखवाला कोई नहीं

शहर के बैंक भगवान भरोसे हैं. सीवान में दिनदहाड़े बैंक लूट के बावजूद स्थिति नहीं बदली है. ‘प्रभात खबर’ की टीम ने बुधवार को शहरी क्षेत्र के बैंकों के पास सुरक्षा का जायजा लिया. अधिकतर बैंकों में सुरक्षा गार्ड नजर नहीं आया. पुलिस का गश्ती दल भी बैंकों के पास नहीं था.

प्रधान सहायकों की बैठक में दिया गया निर्देश

हाइकोर्ट के मामलों में त्वरित गति से करें कार्रवाई
उपलब्ध राशि को शीघ्र करें खर्च
गोपालगंज : प्रधान सहायकों की मासिक बैठक समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में बुधवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता कार्यालय अधीक्षक बिंदा राम ने की. समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रधान सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालयों में जो भी सरकारी राशि मौजूद है उसकी निकासी कर खर्च करें. साथ ही 15 मार्च तक हर हाल में राशि की प्रत्यार्पण रिपोर्ट मुहैया कराएं, ताकि प्रत्यार्पण की गयी राशि की रिपोर्ट से सरकार को अवगत कराया जा सके.
उन्होंने सीडब्ल्यजेसी, एमजेसी, लोकायुक्त, मानवाधिकार सहित विभिन्न न्यायालयों के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि न्यायालय के मामलों में किसी भी परिस्थिति में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इतना ही नहीं वित्तीय वर्ष समाप्ति को लेकर उन्होंने कैशबुक अद्यतन करने का निर्देश सभी प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, नगर पंचायत व नगर पर्षद सहित विभिन्न शाखाओं के प्रधान सहायकों को निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि कैशबुक अद्यतन करते हुए आगामी बैठक में इसकी छाया प्रति के साथ उपस्थित हों. इतना ही नहीं प्रखंड एवं अंचल में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी और उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में ईश्वर पांडेय, दिनेश सिंह, शेषनाथ प्रसाद, दारोगा प्रसाद, इमाम हसन, सुबोध नारायण झा, सुदीश प्रसाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें