Advertisement
बालू संकट से स्कूलों के निर्माण पर लगा ग्रहण
गोपालगंज : प्रशासन की सख्ती पर बालू का संकट भारी पड़ रहा है. सरकार के द्वारा बालू के खनन पर जहां रोक लगा दी गयी है, वहीं जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में अधूरे पड़े भवन निर्माण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम राहुल कुमार के द्वारा गत बैठक में सभी बीइओ को […]
गोपालगंज : प्रशासन की सख्ती पर बालू का संकट भारी पड़ रहा है. सरकार के द्वारा बालू के खनन पर जहां रोक लगा दी गयी है, वहीं जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में अधूरे पड़े भवन निर्माण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम राहुल कुमार के द्वारा गत बैठक में सभी बीइओ को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में अधूरे पड़े भवन निर्माण को हर हाल में पूरा कराएं. भवन निर्माण को पूरा कराये जाने को लेकर एक माह का अल्टीमेटम भी दिया गया.
इस बीच सरकार के द्वारा बालू के खनन पर रोक लगा दी गयी. बालू पर रोक लगाये जाने से विद्यालय भवन का निर्माण कराये जाने वाले विद्यालयों के गुरुजी की नींद हराम हो गयी है. एक ओर तो बालू कहीं मिल नहीं रह रहा है. जहां कहीं मिलता भी है तो दो से ढाई गुनी कीमत पर. विभाग से प्राप्त राशि और बालू पर बढ़ी महंगाई ने गुरुजी की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसी स्थिति में गुरुजी क्या करे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. ऐसे तो बालू पर लगी रोक फिलहाल हटने की उम्मीद भी नहीं दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement