जुगाड़ गाड़ी को बचाने के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
सीवान जा रही बस हाइवे पर पलटी, 18 यात्री घायल
जुगाड़ गाड़ी को बचाने के दौरान हुआ हादसा घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल थावे : एनएच-85 पर जुगाड़ गाड़ी को बचाने के क्रम में गोपालगंज से सीवान जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गयी. इस हादसे में 18 यात्रियों के घायल होने की खबर है.मौके पर अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते […]
घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
थावे : एनएच-85 पर जुगाड़ गाड़ी को बचाने के क्रम में गोपालगंज से सीवान जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गयी. इस हादसे में 18 यात्रियों के घायल होने की खबर है.मौके पर अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही थावे पुलिस ने एएसआइ कामेश्वर चौधरी तथा अभय कुमार तिवारी के नेतृत्व में बस का शीशा फोड़ कर यात्रियों को निकाला. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार को गोपालगंज से सीवान जा रही जय बजरंग बली बस के चालक ने वृंदावन के समीप हाइवे पर जुगाड़ गाड़ी को बचाने के क्रम में पावर ब्रेक का प्रयोग किया, जिससे अनियंत्रित होकर बस पलट गयी.
हालांकि इस दौरान जुगाड़ गाड़ी पर सवार यात्रियों को भी चोटें आयीं. इस हादसे में मुजफ्फरपुर के निशांत कुमार झा, सीवान के वीरेंद्र मांझी, मीरगंज के रजनी देवी, श्वेता कुमारी समेत कुल 18 लोग घायल हो गये. जुगाड़ गाड़ी को छोड़ कर उसका चालक फरार हो गया. पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement