21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 खाली सिलिंडर बरामद

भोरे : थाने के भोरे वायरलेस मोड़ स्थित इंडियन गैस एजेंसी के मालिक के घर गुरुवार की सुबह डीएम के आदेश पर छापेमारी की गयी, जहां से 80 खाली सिलिंडर बरामद किया गया. बाद में डीएम के आदेश पर एजेंसी मालिक महालक्ष्मी सिंह व अनुज कुमार सिंह पर कार्रवाई में प्रशासन जुट गया है. सूत्रों […]

भोरे : थाने के भोरे वायरलेस मोड़ स्थित इंडियन गैस एजेंसी के मालिक के घर गुरुवार की सुबह डीएम के आदेश पर छापेमारी की गयी, जहां से 80 खाली सिलिंडर बरामद किया गया. बाद में डीएम के आदेश पर एजेंसी मालिक महालक्ष्मी सिंह व अनुज कुमार सिंह पर कार्रवाई में प्रशासन जुट गया है. सूत्रों ने बताया कि डीएम राहुल कुमार को दूरभाष पर यह सूचना मिली कि भोरे में स्थित इंडियन ऑयल गैस के अधिकृत विक्रेता के घर भारी मात्रा में सिलिंडर कालाबाजारी के लिए रखा गया है.

इसके बाद डीएम ने एक टीम गठित की, जिसमें शामिल भोरे सीओ अबू आमिर तथा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से अनुज कुमार सिंह के मकान पर छापेमारी की, जहां खाली 80 सिलिंडर बरामद किया गया. इस मामले में सीओ सह एमओ के बयान पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है़ वहीं, गैस एजेंसी मालिक महालक्ष्मी देवी का कहना है कि होम डिलिवरी की गाड़ी अचानक खराब हो गयी, जिसके कारण खाली सिलिंडरों को घर पर ही उतारना पड़ा. उसे सुबह में एजेंसी के गोदाम में भेजा जाना था, लेकिन उससे पहले ही विरोधियों ने साजिश के तहत फंसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें