14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे पर 4.30 घंटे चक्का जाम

सर्वाधिक भीड़वाले चौक पर ओवरब्रिज नहीं होने से हर दिन होता है हादसा एनएच-28 पर इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर भठवा में नहीं है ओवरब्रिज बेतिया से मैरवा को जोड़नेवाली सड़क करती है क्रॉस प्रशासन को झेलना पड़ा उग्र ग्रामीणों का आक्रोश कुचायकोट : एनएच-28 को इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर में निर्माण के दौरान भठवा मोड़ […]

सर्वाधिक भीड़वाले चौक पर ओवरब्रिज नहीं होने से हर दिन होता है हादसा

एनएच-28 पर इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर भठवा में नहीं है ओवरब्रिज
बेतिया से मैरवा को जोड़नेवाली सड़क करती है क्रॉस
प्रशासन को झेलना पड़ा उग्र ग्रामीणों का आक्रोश
कुचायकोट : एनएच-28 को इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर में निर्माण के दौरान भठवा मोड़ पर ओवरब्रिज नहीं बनाये जाने से आक्रोशित ग्रामीण हाइवे पर चक्का जाम कर धरना पर बैठ गये. उग्र ग्रामीणों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस और वरीय अधिकारियों को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. सुबह आठ बजे से हाइवे पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गये.
दोपहर 12.30 बजे एसडीओ मृत्युंजय कुमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार पहुंच कर ग्रामीणों को ओवरब्रिज बनाने का भरोसा दिला कर हाइवे को जाममुक्त कराने में सफल हुए. बता दें कि कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय का महत्वपूर्ण चौक भठवां है. यहां प्रति दिन 30-40 हजार लोग हाइवे को पार कर मैरवा सिपाया सड़क पर आते-जाते हैं. इसके अलावा 12 पंचायतों के स्थानीय लोगों को आना-जाना प्रखंड मुख्यालय के इसी चौक से होता है.
कोरिडोर के निर्माण होने के बाद वाहनों की रफ्तार सौ किमी से ऊपर रहती है, जिससे प्रतिदिन हादसे होते रहते हैं. यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर एमपी और एमएलए से भी प्रयास किया जा चुका है. लेकिन, कोई पहल नहीं की गयी. इलाके के लोगों ने अपनी मांग को लेकर हाइवे को जाम कर दिया. बाद में पहुंचे एसडीओ की पहल पर लोग शांत हुए. आंदोलन में मुख्य रूप से विपीन तिवारी, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, मुखिया संघ के अध्यक्ष वीरेश राय, सुधांशु कुमार मिश्रा, हरेश तिवारी, मुन्ना चौबे, हरेंद्र मिश्र, विपुल मिश्रा आदि की भूमिका प्रमुख रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें