21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष मुहूर्त में होगा सुबह ए-गोपालगंज का आगाज

गोपालगंज : काशी की तर्ज पर सुबह-ए-गोपालगंज विशेष मुहूर्त में शुक्रवार की सुबह छह बजे ऐतिहासक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके लिए मिंज स्टेडियम सज-धज कर तैयार है. काशी में सुबह-ए-बनारस करानेवाले योगी राज पं विजय प्रकाश मिश्र विशेष आग्रह पर गोपालगंज पहुंच चुके हैं. गोपालगंज में प्रणायाम स्वच्छ और स्वस्थ्य गोपालगंज के लिए करायेंगे. […]

गोपालगंज : काशी की तर्ज पर सुबह-ए-गोपालगंज विशेष मुहूर्त में शुक्रवार की सुबह छह बजे ऐतिहासक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके लिए मिंज स्टेडियम सज-धज कर तैयार है. काशी में सुबह-ए-बनारस करानेवाले योगी राज पं विजय प्रकाश मिश्र विशेष आग्रह पर गोपालगंज पहुंच चुके हैं. गोपालगंज में प्रणायाम स्वच्छ और स्वस्थ्य गोपालगंज के लिए करायेंगे. स्वास द्वारा रोगों का ज्ञान, प्राण स्वास द्वारा रोगों का ज्ञान पर विशेष परिचर्चा भी करेंगे.

इसके साथ ही योग के तमाम आसन के बारे में लोगों को प्रशिक्षण देंगे, जिसमें आसन में तड़ासन, अर्द्धचक्रासन, कटिआसन, कटिचक्रासन, बज्रासन, अर्धमत्स्येंद्रआसन, पदमासन, उत्तनपादासन, पवन मक्तासन, नौकासन, शलभासन, सर्पासन, धनुरासन, सर्वांगासन, हलासन, पश्चिमोत्तानासन, मत्स्यासन, मयूरासन, सिंहासन, योग मुद्रासन, सुप्त वज्रासन जैसे योग से लोगों को प्रशिक्षित करेंगे.

वैसे तो योगीराज प्रणायाम के बल पर ट्रक सीने से पार कराने, दो गाड़ियों को हाथ से रोकने, दो मोटर कार को मात्र एक पैर से रोकने, बाल में बांध कर मोटर कार खिंचने, दांत से पकड़ कर मोटर कार ले जाने, सख्त नारियल को हाथ से चूर-चूर करने जैसे कई गुणाें से परिपूर्ण हैं. तैयारी में दक्ष स्कूल की तरफ से सतीश मिश्रा, अखिल भारतीय विद्वत परिषद से मंजीत त्रिपाठी, अभिजीत ग्रुप के मुख्य आचार्य डॉ पंकज शुक्ला, प्रमुख बांसूरी वादक महर्षि अनिल शास्त्री आदि जुटे हुए हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी दयानंद मिश्र तथा अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार संयुक्त रूप से करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें