Advertisement
चार ट्रैक्टर और 13 लैपटॉप खरीदेगा नप
बढ़ेंगे सफाई के संसाधन 30 लाख से अधिक होगा खर्च गोपालगंज : नगर पर्षद इसी माह चार ट्रैक्टर और 13 लैपटॉप खरीदने की तैयारी में है. लक्ष्य है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये तथा सभी पार्षदों को कंप्यूटर का ज्ञान हो. इसके लिए योजना को मंजूरी दे दी गयी है. गौरतलब है कि […]
बढ़ेंगे सफाई के संसाधन
30 लाख से अधिक होगा खर्च
गोपालगंज : नगर पर्षद इसी माह चार ट्रैक्टर और 13 लैपटॉप खरीदने की तैयारी में है. लक्ष्य है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये तथा सभी पार्षदों को कंप्यूटर का ज्ञान हो. इसके लिए योजना को मंजूरी दे दी गयी है. गौरतलब है कि इसके पूर्व सभी महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप देकर उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य चल रहा है.
इस बार सर्वाधिक जोर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने पर है.इसके लिए दो बड़े ट्रैक्टर और दो छोटे ट्रैक्टरों की खरीदारी करनी है. हालांकि पूर्व से ही नगर पर्षद के पास चार ट्रैक्टर उपलब्ध हैं. योजना है कि सफाई के संसाधन को मजबूत कर शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाया जाये. इस पर 30 लाख से अधिक का खर्च आयेगा. इस माह के अंत तक न सिर्फ ट्रैक्टरों की खरीदारी करनी है, बल्कि सभी वार्ड पार्षदों को लैपटॉप भी दे देना है.
एक नजर में सफाई संसाधन
वार्डों की संख्या -28
ट्रैक्टर – 04
बपट – 02
पोकलेन – 01
सफाई मजदूर की संख्या – 150
ट्रैक्टर खरीदने की योजना – 04
क्या कहती हैं मुख्य पार्षद
इस माह में चार ट्रैक्टर और 13 लैपटॉप खरीदने हैं. प्रयास है कि सफाई के संसाधन बढ़ा कर शहर को स्वच्छ किया जाये तथा सभी पार्षदों को लैपटॉप देकर उन्हें तकनीकी ज्ञान दिया जाये.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement