गोपालगंज : नगर थाने के मानिकपुर गांव में विवादित जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हो गये. इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मानिकपुर गांव में कपड़ा कारोबारी सत्येंद्र मिश्र ने घर के पास पड़ोसी से विवादित जमीन की रजिस्ट्री करायी थी. इसका विरोध पड़ोसियों ने किया था. रविवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर मारपीट शुरू हो गयी. इसमें सत्येंद्र मिश्र, शिपरसन मिश्र, राम बहादुर मिश्र, धर्मावती देवी, मनोरमा देवी तथा दूसरे पक्ष के संजय मिश्र, मुकेश मिश्र, तारा देवी और अनिता देवी सहित 11 लोग घायल हो गये.
परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. उधर, घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से अलग – अलग बयान देने को कहा. नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राथमिकी के लिए नहीं दी गयी है. थाने पर पीड़ितों के पहुंचने के बाद समझा-बुझा कर दोनों पक्षों के मामले को सुलझा लिया गया.