सात निश्चयों को किया जायेगा पूरा
Advertisement
गोपालगंज बनेगा आदर्श जिला : शिवचंद्र राम
सात निश्चयों को किया जायेगा पूरा हर घर पहुंचेगा स्वच्छ जल कागज पर नहीं धरातल पर दिखेगा कार्य गोपालगंज : सूबे के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गोपालगंज आदर्श जिला बनेगा. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों को धरातल पर लाया जायेगा. सभी कार्यों […]
हर घर पहुंचेगा स्वच्छ जल
कागज पर नहीं धरातल पर दिखेगा कार्य
गोपालगंज : सूबे के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गोपालगंज आदर्श जिला बनेगा. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों को धरातल पर लाया जायेगा. सभी कार्यों को पूरा किया जायेगा. इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. टेक्निकल एजुकेशन से लेकर प्रत्येक घर में नल होगा, जिससे स्वच्छ जल लोगों को मिलेगा. हर घर बिजली से रोशन होगा.
चापाकलों को बंद कर दिया जायेगा. सभी घरों में स्वच्छ जल मुहैया कराये जाने को लेकर पानी के लेबल की जांच की जायेगी. पूर्ण शराबबंदी जिले में लागू होगी. शराबबंदी को लेकर छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों से शपथ पत्र भरवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले का विकास कागज पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखेगा. सरकार के द्वारा गोपालगंज को आदर्श जिला बनाये जाने को लेकर हर स्तर पर पहल शुरू कर दी गयी है. इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिस किसी विभाग के द्वारा कोताही बरती जायेगी उस पर कार्रवाई करते हुए सख्ती से निबटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement