कुचायकोट : बरवावृत गांव में 15 वर्षीया छात्रा से गांव के ही एक युवक ने रेप किया. इस दौरान उसकी नंगी तसवीर मोबाइल में लेने के साथ ही वीडियो बना डाला. उसने जुबान खोलने पर तसवीर वायरल करने की चेतावनी दी है. इस घटना के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और उसने पूरी घटना परिजनों से बतायी. इस मामले में महिला थाने में पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच करायी है.
उधर, घटना के बाद आरोपित युवक गांव छोड़ कर फरार हो गया है. गांव में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बरवावृत गांव में मंगलवार की रात तीन बजे गांव में आयी बरात में आॅर्केस्ट्रा देख रही छात्रा को बगल में बैठी सीमा देवी नामक महिला शौच के लिए लेकर गयी, जहां पहले से घात लगाये उसी गांव के युवक मृत्युंजय तिवारी ने छात्रा को पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया.
उसने हाथ को उसी के दुपट्टे से बांध कर उसकी आबरू लूट ली. रोती-बिलखती छात्रा जब घर लौटी, तो पूरी घटना अपनी मां को बतायी. मां जब पूछताछ करने सीमा देवी के घर गयी, तो मारपीट की नौबत आ गयी. इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.