10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

280 किसान यंत्र खरीदने जायेंगे पटना

गोपालगंज : पटना में आयोजित तीन दिवसीय एग्रो कृषि सह यांत्रीकीकरण मेले में जिले के 280 किसान यंत्र खरीदारी के लिए जायेंगे. उन किसानों के साथ जिले के यंत्र विक्रेता गुरुवार को रवाना होंगे. इसके लिए जिला कृषि कार्यालय में यंत्र विक्रेताओं की बैठक कर कई निर्देश दिये गये. डीएओ डॉ वेदनारायण सिंह ने बताया […]

गोपालगंज : पटना में आयोजित तीन दिवसीय एग्रो कृषि सह यांत्रीकीकरण मेले में जिले के 280 किसान यंत्र खरीदारी के लिए जायेंगे. उन किसानों के साथ जिले के यंत्र विक्रेता गुरुवार को रवाना होंगे. इसके लिए जिला कृषि कार्यालय में यंत्र विक्रेताओं की बैठक कर कई निर्देश दिये गये. डीएओ डॉ वेदनारायण सिंह ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में 18 से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है.

इस मेले में बड़े एवं अत्याधुनिक कृषि यंत्र खरीदने के लिए जिले के 280 किसान जा रहे हैं. मेले में जिले के यंत्र विक्रेेता को भी जाने का निर्देश दिया गया है. विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे वैसे यंत्र भी जिले में मंगाएं जिनकी मांग है. बैठक में आत्मा के निदेशक, कृषि सलाहकार एवं 35 यंत्र विक्रेेता उपस्थित थे.

बाजार दर पर यंत्र उपलब्ध कराने का निर्देश : बुधवार को यंत्र विक्रेताओं की बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिये गये. जिला कृषि पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से यंत्र विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि बाजार दर पर ही मेले में किसानों को यंत्र उपलब्ध कराया जाये तथा हर हाल में कृषि निर्देशिका का पालन किया जाये.
यदि दर में गड़बड़ी की शिकायत कोई किसान करता है, तो उस यंत्र विक्रेेता पर कार्रवाई होगी. साथ ही यंत्र विक्रेताओं से कहा गया कि वे किसानों से तालमेल बैठाएं, ताकि वे ज्यादा-से-ज्यादा यंत्र खरीद सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें