गोपालगंज : पटना में आयोजित तीन दिवसीय एग्रो कृषि सह यांत्रीकीकरण मेले में जिले के 280 किसान यंत्र खरीदारी के लिए जायेंगे. उन किसानों के साथ जिले के यंत्र विक्रेता गुरुवार को रवाना होंगे. इसके लिए जिला कृषि कार्यालय में यंत्र विक्रेताओं की बैठक कर कई निर्देश दिये गये. डीएओ डॉ वेदनारायण सिंह ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में 18 से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है.
इस मेले में बड़े एवं अत्याधुनिक कृषि यंत्र खरीदने के लिए जिले के 280 किसान जा रहे हैं. मेले में जिले के यंत्र विक्रेेता को भी जाने का निर्देश दिया गया है. विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे वैसे यंत्र भी जिले में मंगाएं जिनकी मांग है. बैठक में आत्मा के निदेशक, कृषि सलाहकार एवं 35 यंत्र विक्रेेता उपस्थित थे.