90 प्रतिशत किसानों के लिए आय का है स्रोत
Advertisement
लहसुन की खेती से किसानों ने बनायी पहचान
90 प्रतिशत किसानों के लिए आय का है स्रोत लहसुन ग्राम के नाम से जाना जाता है बगहवां गोपालगंज : जिले के पंचदेवरी प्रखंड में एक छोटा-सा गांव है बगहवां, जिसे लहसुन ग्राम के नाम से जाना जाता है. इस गांव में बड़े पैमाने पर लहसुन की खेती की जाती है. गांव के 90 प्रतिशत […]
लहसुन ग्राम के नाम से जाना जाता है बगहवां
गोपालगंज : जिले के पंचदेवरी प्रखंड में एक छोटा-सा गांव है बगहवां, जिसे लहसुन ग्राम के नाम से जाना जाता है. इस गांव में बड़े पैमाने पर लहसुन की खेती की जाती है. गांव के 90 प्रतिशत किसान लहसुन की खेती करते हैं. इस खेती से उन्हें प्रतिवर्ष अच्छी आय भी होती है.
सराहनीय बात यह है कि लहसुन की खेती इस गांव की परंपरागत है. सैकड़ों वर्षों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी यहां के किसान लहसुन की खेती करते आ रहे हैं. इस खेती की बदौलत यहां के किसानों ने अपनी पहचान बनायी है. किसान नथुनी सिंह, रामदेव सिंह, भगवत सिंह, रुदल गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता, शिवलाल सिंह, सुरेश सिंह, किशुन यादव, जोखन भगत, शंकर सिंह, जीतेंद्र सिंह यहां बड़े पैमाने पर लहसुन की खेती करते हैं.
दूर-दूर तक होती है सप्लाइ
बगहवां के लहसुन की खेती की चर्चा कई दशकों से है. दूर-दूर के व्यापारी यहां से लहसुन खरीद कर ले जाते हैं. सीमावर्ती राज्य यूपी के गोरखपुर, देवरिया, कसेया के व्यापारी भी यहां के लहसुन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. आसपास के इलाके के लिए बगहवां लहसुन का एक बहुत बड़ा स्रोत माना जाता है. सालों भर यहां लहसुन के व्यवसायियों का जमावड़ा लगा रहता है.
बढ़ती मांग से उत्साहित हैं किसान
इन दिनों बाजारों में लहसुन की मांग काफी बढ़ गयी है. उन्नत किस्म के मसालों के निर्माण के साथ-साथ कई तरह की दवाओं के बनाने में इसका व्यापक उपयोग हो रहा है. आयुर्वेद के क्षेत्र में तो यह एक कारगर मेडिसीन साबित हुआ है. लहसुन की मांग बढ़ने से यहां के किसानों का महत्व भी बढ़ गया है. यहां के किसान अब और उत्साह के साथ लहसुन की खेती करने लगे हैं.
उन्नत खेती के लिए नहीं मिल रही सुविधा
लहसुन की खेती की गुणवत्ता में सुधार के लिए कृषि विभाग द्वारा अब तक यहां के किसानों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. नतीजा यह है कि करीब सात दशकों से यहां के किसान एक ही किस्म के बीज से हर साल लहसुन की खेती करते आ रहे हैं.
यहां की मिट्टी और इस खेती के प्रति किसानों के लगाव को देख कर ऐसा लगता है कि यदि विभाग द्वारा यहां उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराया जाये और किसानों को वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी जाये, तो बगहवां एक बड़े लहसुन उत्पादक क्षेत्र के रूप में उभरेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
बगहवां के किसान सराहनीय खेती कर रहे हैं. कृषि विभाग की टीम वहां जा कर जांच करेगी. उसके बाद किसानों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर उन्हें वैज्ञानिक तरीके से लहसुन की खेती करने की जानकारी दिलायी जायेगी.
रमेश प्रसाद साह, जिला उद्यान पदाधिकारी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement