प्रगणक व पर्यवेक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग
Advertisement
सिंचाई संसाधनों का होगा सर्वे
प्रगणक व पर्यवेक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग प्रखंडवार चिह्नित किये गये प्रगणक जिला मुख्यालय में होगी ट्रेनिंग गोपालगंज : सरकार द्वारा सिंचाई संसाधनों का सर्वें कराया जायेगा. सरकार को सिंचाई के मौजूद संसाधनों से अवगत होना है, ताकि किसी गांव में सिंचाई के कितने साधन मौजूद हैं. इसके लिए सरकार ने लघु सिंचाई गणना की योजना […]
प्रखंडवार चिह्नित किये गये प्रगणक
जिला मुख्यालय में होगी ट्रेनिंग
गोपालगंज : सरकार द्वारा सिंचाई संसाधनों का सर्वें कराया जायेगा. सरकार को सिंचाई के मौजूद संसाधनों से अवगत होना है, ताकि किसी गांव में सिंचाई के कितने साधन मौजूद हैं. इसके लिए सरकार ने लघु सिंचाई गणना की योजना बनायी है. इसके लिए प्रखंडवार प्रगणक भी चिह्नित कर लिये गये हैं.
आगामी 15 एवं 16 फरवरी को जिला मुख्यालय के कौशल विकास केंद्र में प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी, जिसमें गोपालगंज अनुमंडल के सात प्रखंडों के प्रगणक शामिल होंगे, जबकि हथुआ अनुमंडल के सात प्रगणकों की ट्रेनिंग जिला मुख्यालय के कौशल विकास केंद्र में आगामी 17 एवं 18 फरवरी को होगी. प्रशिक्षण के लिए सदर अनुमंडल के 111 एवं 127 प्रगणक चिह्नित किये गये हैं. वहीं, पर्यवेक्षण कार्य में 42 पर्यवेक्षक भी लगाये जायेंगे.
इन संसाधनों का होगा सर्वे : सिंचाई के लिए मौजूद संसाधन नलकूप, नहर, तलाब, निजी कुआं, सार्वजनिक कुआं, पंप सेट, सोलर पंप सेट, नलकूप आदि सभी प्रकार के सिंचाई संसाधनों का सर्वे प्रगणक करेंगे. इतना ही नहीं, गांव में कुल खेती योग्य भूमि, सिंचित भूमि, असिंचित भूमि की रिपोर्ट भी प्रगणकों द्वारा तैयार की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सूखाड़ जैसी विपरीत परिस्थितियों से निबटने के लिए सरकार सिंचाई संसाधनों का सर्वे करा रही है. ताकि किसानों की खेती सिंचाई के अभाव में बरबाद न हो पाये. विंदेश्वर राम
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement