बरौली : जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. इस बार चोरों ने बैकुंठपुर के पूर्व विधायक और जदयू के प्रदेश महासचिव मंजित सिंह के घर को निशाना बनाया है. चोरों ने बीती रात बरौली थाने के देवापुर गांव में पूर्व विधायक के आवास के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में कैश चोरी करने का पहले प्रयास किया.
बैंक का ताला तोड़ने में असफल होने पर बैंक का जेनेरेटर और पूर्व विधायक के आवास का जेनेरेटर चोरी कर ली. चोरी की वारदात की सूचना पर पटना से पहुंचे पूर्व विधायक ने जब थाने में इसकी शिकायत दी, तो पुलिस एफआइआर दर्ज करने से आनाकानी करना शुरू कर दिया. उधर, चोरी के वारदात बढ़ने से नाराज ग्रामीणों ने देवापुर के पास सड़क पर उतर कर विरोध जताया. घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ मनोज कुमार जांच करने के लिए पहुंचे.
एसडीपीओ के समक्ष ग्रामीणों ने गांव में पिछले एक सप्ताह में पांच चोरी की वारदातें होने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि इसके पहले देवापुर में पारस सतवा, अलीम मियां और अजीत सिंह के मकान में चोरी हो चुकी है. पुलिस के पास शिकायत लेकर जाने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. ग्रामीणों ने बरौली के थानेदार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल हटाने की मांग एसडीपीओ से की. एसडीपीओ ने जांच करने के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. इसके बाद बरौली पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल शुरू किया. वहीं, एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ग्रामीणों की शिकायत के अनुरूप कार्रवाई कर रही है.