आठ साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे ब्लाटरपेरिस. फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर ने फुटबॉल की वैश्विक संस्था के उन पर लगाये आठ साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है. ब्लाटर के वकील ने यह जानकारी दी. इससे पहले ब्लाटर के निलंबित साथी अधिकारी माइकल प्लातिनी ने भी अपना नाम पाक साफ कराने के लिए अपील करने का फैसला किया था. ब्लाटर के अमेरिकी वकील रिचर्ड कुलेन ने कहा, ‘बेशक, हम अपील करेंगे.’ फीफा के नैतिक पंचाट ने शनिवार को खुलासा किया था कि उसने ब्लाटर और यूएफा अध्यक्ष प्लातिनी दोनों को उन पर लगाये प्रतिबंध के कारण बता दिये हैं, जिससे इन दोनों के अपील करने का रास्ता साफ हो गया था.———-मैक्सिको में फुटबॉल खिलाड़ियों को लेकर जा रही बस पुल से गिरी, 16 लोगों की मौत कोटजोकलकोस. मैक्सिको के पूर्वी हिस्से में गैर पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ियों और प्रशंसकों को लेकर जा रही एक बस के पुल से गिर जाने से कम-से-कम 16 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी वेराक्रूज प्रांत के एटोयाक में एक इस हादसे में अन्य 10 लोग घायल हो गये. प्रांत सरकार ने एक बयान में कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि बस तेज रफ्तार में थी तथा ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा एवं बस ने सुरक्षा के लिए बना बेरियर तोड़ दिया. बयान के अनुसार बस एटोयाक नदी में गिर गयी. सोलह यात्रियों के शव और 10 घायल यात्री मिले हैं.——–दो नये स्पोर्ट्स चैनल 17 से होंगे शुरूमुंबई. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एपीएन) ने इएसपीएन के साथ मिल कर दो नये खेल चैनल शुरू करने की सोमवार को यहां घोषणा की है. सोनी के सीइओ एनपी सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि दो चैनल सोनीइएसपीएन और सोनीइएसपीएन एचडी दो खेल चैनल 17 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विश्व स्तर के खेलों के अलावा भारत की स्थानीय लीग मुकाबलों की मार्केट भी तेजी से उभर रही है. समझौते के अनुसार चैनल का ब्रैंड नाम सोनीइएसपीएन होगा, जिस पर मुख्य रूप से क्रिकेट, फुटबाल, टेनिस, एनबीए, बैडमिंटन और हॉकी खेलों की कवरेज की जायेगी.———पुणे टीम के कोच बने स्टीफन फ्लेमिंगकोलकाता. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सोमवार को नयी फ्रेंचाइजी पुणे का मुख्य कोच बनाया गया. इस नयी नियुक्ति के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कोच फ्लेमिंग अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ लंबी और सबसे सफल साझेदारी शुरू करेंगे, जिन्हें दिसंबर ड्राफ्ट में पुणे की टीम ने चुना था. टीम मालिक संजीव गोयंका ने बयान में कहा कि मैं मुख्य कोच के रूप में स्टीफन फ्लेमिंग का स्वागत करता हूं. धौनी और फ्लेमिंग की जोड़ी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार दो आइपीएल खिताब दिलाने के अलावा दो चैंपियंस लीग खिताब भी दिलाये.
BREAKING NEWS
आठ साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे ब्लाटर
आठ साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे ब्लाटरपेरिस. फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर ने फुटबॉल की वैश्विक संस्था के उन पर लगाये आठ साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है. ब्लाटर के वकील ने यह जानकारी दी. इससे पहले ब्लाटर के निलंबित साथी अधिकारी माइकल प्लातिनी ने भी अपना नाम पाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement