10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चल रहें 7677 ईंट भट्ठे, रॉयल्टी नहीं दे रहे 3092 भट्ठेदार ( न्यूज इन नंबर्स)

चल रहें 7677 ईंट भट्ठे, रॉयल्टी नहीं दे रहे 3092 भट्ठेदार ( न्यूज इन नंबर्स)सिर्फ बांका जिले के शत-प्रतिशत ईंट-भट्ठेदारों ने जमा कराया रॉयल्टी रॉयल्टी वसूली के लिए हुआ 1012 भट्ठेदारों पर एफआईआर दर्ज बकाया भुगतान न करने वालों पर दायर होगा नीलाम- पत्र वाद बिना बकाया भुगतान किये अब नहीं होगा कोई भी नया […]

चल रहें 7677 ईंट भट्ठे, रॉयल्टी नहीं दे रहे 3092 भट्ठेदार ( न्यूज इन नंबर्स)सिर्फ बांका जिले के शत-प्रतिशत ईंट-भट्ठेदारों ने जमा कराया रॉयल्टी रॉयल्टी वसूली के लिए हुआ 1012 भट्ठेदारों पर एफआईआर दर्ज बकाया भुगतान न करने वालों पर दायर होगा नीलाम- पत्र वाद बिना बकाया भुगतान किये अब नहीं होगा कोई भी नया ईंट भट्ठा संचालित संवादादाता, पटना बिहार में ईंट भट्ठें तो 7677 चल रहे हैं, किंतु राॅयल्टी देने में अभी भी 3092 भट्ठेदार फेल हैं. बांका एक मात्र ऐसा जिला है, जहां चल तो रहे हैं महज पांच ही ईंट भट्ठें, किंतु सबने अपनी रॉयल्टी मद की राशि जिला खनन विभाग में जमा करा दी है. शेष अन्य जिलों में ईंट भट्ठेदारों से रॉयल्टी की रकम वसूली करने में विभाग को पसीना छूट रहा है. रॉयल्टी भुगतान न करने वाले 1012 भट्ठेदारों पर तो विभाग ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. खान-भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने सभी जिला खनन पदाधिकारियों को बकायेदार भट्ठेदारों से हर-हाल में मार्च, 2015 तक राॅयल्टी वसूली करने का सख्त निर्देश दिया है. कई एेसे भट्ठेदार भी हैं. जिन्होंने अपना-अपना ईंट-भट्ठा तो बंद कर दिया है, किंतु बकाये का भुगतान आज तक नहीं किया है. बकाया भुगतान न करने वालों पर प्रधान सचिव ने नीलाम- पत्र दायर करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बिना बकाया भुगतान किये अब कोई भी नया ईंट भट्ठा संचालित नहीं होगा. बिहार में ईंट भट्ठें और राॅयल्टी भुगतान न करने वाले भट्ठें ————————————————जिला® ईंट भट्ठे®रॉयल्टी भुगतान न करनेवालेमधेपुरा®94®41 सुपौल®86®36 सहरसा®106®43 सीवान®284®101 गोपालगंज®202®61 सारण®242®102 भागलपुर®241®87 मधुबनी®227®69 समस्तीपुर®238®71 दरभंगा®320®113 कटिहार®303®112किशनगंज®151®63 अररिया®191®91 पूर्णिया®289®112 सीतामढ़ी®442®101 शिवहर®43®11 वैशाली®298®77 बेतिया®73®20मुजफ्फरपुर®157® 09 खगड़िया®75®74 बेगूसराय®175®14 मुंगेर®59®59 जमुई®127®11लखीसराय®62®02 शेखपुरा®59®39 जहानाबाद®151®71 अरवल®57®29 नवादा®299®160 औरंगाबाद®214®98 गया®565®416 बक्सर®235®178 कैमूर®168®98 नालंदा®100®34 पटना®644®109 रोहतास®149®27 भोजपुर®230®108

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें