कुचायकोट में स्कूल बस खाई में गिरी, दो दर्जन छात्र घायल
सासामुसा (गोपालगंज) : छात्रों को लेकर स्कूल जा ही बस का स्टेयरिंग फेल जो जाने से बस खायी में गिर गयी, जिसमें दो दर्जन छात्र घायल हो गये. आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है. आसपास के लोगों ने पहुंच कर छात्रों को किसी तरह से बस का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. सभी का बलिवन सागर के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है.
विशंभरपुर थाने के पुलिस एएसआइ प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन बाजार स्थित स्पींगल डेल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को लेकर बस दियारा के विशंभरपुर की तरफ से गुरुवार को सुबह 8 बजे स्कूल जा रही थी. जैसे की तिवारी मटिहिनिया के गंडक नहर के पुल को पार किया कि स्टेयरिंग फेल हो गयी और बस अनियंत्रित होकर बस खायी में पलट गयी. महज संयोग था की खायी में पानी नहीं था. घायलों में भगवानपुर के विवेक कुमार, दुर्ग मटिहिनिया के अभय कुमार, तिवारी मटिहिनिया के अनंत कुमार, खेम मटिहिनिया के पूजा कुमारी की हालत गंभीर बजायी जा रही है. हालांकि बस में कुल 56 छात्र सवार थे. इनमें दो दर्जन जख्मी हुए हैं. स्कूल बस पलटने की खबर पर पूरे इलाके में बेचैनी बढ़ गयी. अभिभावक अस्पताल पहुंच कर स्थिति की जानकारी लेते देखे गये.