देवी दर्शन कर नये वर्ष की करें शुरुआत – फ्लायरफोटो- 7- थावे मंदिरफोटो- 8 – हनुमान मंदिरथावे. कहते हैं कि किसी की शुभ काम की शुरुआत मां सिंहासनी के दर्शन व पूजा-अर्चना से की जाये, तो वह निर्विध्न संपन्न होता है. बात नये साल के स्वागत की हो तो यह काफी मायने रखता है. नववर्ष की शुरुआत भी यहां मां के दर्शन से ही होगी. लाखों पर्यटकों के लिए यह आस्था का केंद्र है. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बजाप्ते दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है, ताकि यहां आनेवाले किसी भी पर्यटक को कठिनाई न हो. बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी की तरफ से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है.एक नजर में थावे मंदिर की सुरक्षाप्रतिनियुक्ति स्थल दंडाधिकारी पुलिस अधिकारीमंदिर का प्रवेश द्वार अनिल भूषण, सीओ, नूतन कुमार सीडीपीओ अभय तिवारी, जमादारमंदिर का निकास द्वार प्रभात कुमार, सां पदा., निर्मला सिंह, बीइओ राम प्रवेश पांडेयदुर्गा मंदिर का प्रांगण मीनू कुमारी, बीडीओ भरत पांडेय, दारोगा रहषु मंदिर कुंदन कुमार, बीसीओ कामेश्वर चौधरी, दारोगामेला गश्ती राजेंद्र बैठा, बीएओ पंकज कुमार, थानाध्यक्षनकटो भवानी के दर्शन बरौली के नकटो भवानी मंदिर सिद्ध पीठ के रूप में प्रसिद्ध है. यह गोपालगंज जिले ही नहीं सुदूर क्षेत्रों के लोगों की भी आस्था का केंद्र है. यहां सालों भर भक्तों को तांता लगा रहता है. यहां दूर-दूर से लोग श्रद्धा के साथ अपनी मुरादें लेकर आते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से जो भी मां की उपासना व साधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.हनुमान मंदिर आस्था का केंद्रजिला मुख्यालय से 22 किमी दूर एनएच-28 के किनारे कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा स्थित हनुमान मंदिर आस्था का केंद्र है. सालों भर यहां भक्तों का तांता लगा रहा है. यहां दूर-दूर से लोग श्रद्धा से लोग मुरादें लेकर आते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां जो भी यहां सच्चे मन से बजरंग बली से मांगता है उसकी मनोकामना पूरी होती है.
BREAKING NEWS
देवी दर्शन कर नये वर्ष की करें शुरुआत – फ्लायर
देवी दर्शन कर नये वर्ष की करें शुरुआत – फ्लायरफोटो- 7- थावे मंदिरफोटो- 8 – हनुमान मंदिरथावे. कहते हैं कि किसी की शुभ काम की शुरुआत मां सिंहासनी के दर्शन व पूजा-अर्चना से की जाये, तो वह निर्विध्न संपन्न होता है. बात नये साल के स्वागत की हो तो यह काफी मायने रखता है. नववर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement