20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनिंग लेने बीएचयू जायेंगे किसान

पहुंची कृषि विभाग की टीम : खालगांव को सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में मॉडल बनाने की कवायद शुरू ट्रेनिंग लेने बीएचयू जायेंगे किसान.. मिट्टी उर्वरता व सब्जियों की हुई जांच.. ब्रांड बीजों से बेहतर पाये गये खालगांव के देसी बीज .. कृषि विभाग ने किसानों को सब्जी की और बेहतर खेती करने के लिए प्रोत्साहित […]

पहुंची कृषि विभाग की टीम : खालगांव को सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में मॉडल बनाने की कवायद शुरू ट्रेनिंग लेने बीएचयू जायेंगे किसान.. मिट्टी उर्वरता व सब्जियों की हुई जांच.. ब्रांड बीजों से बेहतर पाये गये खालगांव के देसी बीज .. कृषि विभाग ने किसानों को सब्जी की और बेहतर खेती करने के लिए प्रोत्साहित कियाप्रभात इंपैक्टफोटो 14पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव के किसानों ने सब्जी उत्पादन के क्षेत्र के एक मिसाल कायम की है. पिछड़े एवं संसाधनविहीन क्षेत्र में खेती करके इन लोगों ने कृषि के क्षेत्र में जाे पहचान बनायी है, वह समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है. यह उपलब्धि खेती से यहां के किसानों द्वारा हासिल की गयी है. इनकी उपलब्धियों की खबर ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के बाद कृषि विभाग ने खालगांव को सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में मॉडल बनाने की कवायद शुरू कर दी है. संवाददाता, पंचदेवरीपंचदेवरी प्रखंड का खालगांव सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में मॉडल बनेगा. 21 दिसंबर को ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के बाद कृषि विभाग ने यहां के किसानों को विशेष अनुदान देने सहित अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने तथा उन्हें सब्जी की खेती के आधुनिक तकनीकी ज्ञान के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को कृषि वैज्ञानिक सुनील सिंह के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने जब इस गांव में पहुंच कर यहां के किसानों को कृषि विभाग द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी दी, तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी. कृषि विभाग की टीम जब वहां के किसानों की सब्जी की खेती से संबंधित संबंधित तकनीकी ज्ञान का जायजा लिया, तो हैरत में पड़ गयी. जांच के दौरान यह पाया गया कि यहां के किसानों द्वारा उगाये जा रहे देसी गोभी के बीज ब्रांड कंपनियों के शंकर बीज से बेहतर है. टीम ने इस गांव के किसानों को सब्जी की और बेहतर खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इसके लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. – बीज उत्पादन तकनीकी के लिए लगी पाठशाला कृषि वैज्ञानिकों ने खालगांव में किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को सब्जी के बीज उत्पादन की बेहतर तकनीक की जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक सुनील सिंह ने बताया कि अब खालगांव में पूरे सीजन भर किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा. कृषि विशेषज्ञों की टीम इस गांव में आकर किसानों को सब्जी उत्पादन के आधुनिक तकनीक की जानकारी देगी. उसके बाद उनमें से चयनित किसानों को बीएचयू में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षित किसानों में विनोद सिंह, रामअवध सिंह, गजेंद्र यादव, चंद्रिका सिंह, सत्य नारायण सिंह, राम एकबाल यादव, शंभू साह, रमेश साह, सुरेश चौहान आिद मौजूद थे. मशरूम व सोयाबीन की खेती करेंगे किसानखालगांव में अब कृषि विभाग ने वैसी सब्जियों की खेती कराने का निर्णय लिया है, जिसे पहले यहां के किसान नहीं करते थे. कृषि विशेषज्ञों की मदद से अब यहां मशरूम, सोयाबीन और पपीते की खेती व्यापक स्तर पर की जायेगी.क्या कहते हैं कृषि पदाधिकारी खालगांव के किसान प्रशंसा के योग्य हैं. इनकी सब्जी की खेती की तकनीक काफी बेहतर है. जिले के वरीय अधिकारी आकर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे.- जगदीश सिंह, बीएओ, पंचदेवरी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel