सीवान के युवक ने मक्का में किया सुसाइड गापेालगंज और सीवान के दो दर्जन युवक कंपनी में हैं फंसे पैसे के अभाव में नाउम्मीद होकर युवक ने की खुदकुशी गोपालगंज. काम करने के लिए गोपालगंज और सीवान के दो दर्जन युवक मक्का में दो वर्ष पहले गये थे. मक्का के सेकेंड रिंग रोड कुशल पार्किंग स्थित अलहदरी ट्रेडिंग एंड कंट्रक्टिंग कोल लिमिटेड में इन्हें काम मिला. दो साल से कंपनी में काम कर रहे युवकों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिल रहा था. इसकी शिकायत भारतीय दूतावास से युवकों ने की ताकि, उन्हें घर वापस भेज दिया जाये. दूतावास ने भी कोई पहल नहीं की. इस बीच सोमवार को सीवान जिले के बड़हरिया थाने के लड़की दरगाह के रहनेवाले आमिन अंसारी के पुत्र मुन्ना अंसारी ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के बाद बिहार के युवकों की हालत काफी खराब है. युवक उसके घर सूचना भी नहीं पा रहे हैं. कंपनी में काम कर रहे मनी छापर गांव के हजरत जलाल ने ‘प्रभात खबर’ को फोन कर कहा कि मृतक मुन्ना के पिता आमीन अंसारी की साइकिल दुकान लकड़ी बाजार में है. लेकिन, उनके परिजन का फोन नंबर नहीं मिल रहा कि सूचना दी जाये. जलाल ने यह बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के लाइन बाजार के इमाम हुसैन, बेलाल अंसारी समेत सीवान और गोपालगंज के दो दर्जन से अधिक युवक इस कंपनी में फंसे हुए हैं.
BREAKING NEWS
सीवान के युवक ने मक्का में किया सुसाइड
सीवान के युवक ने मक्का में किया सुसाइड गापेालगंज और सीवान के दो दर्जन युवक कंपनी में हैं फंसे पैसे के अभाव में नाउम्मीद होकर युवक ने की खुदकुशी गोपालगंज. काम करने के लिए गोपालगंज और सीवान के दो दर्जन युवक मक्का में दो वर्ष पहले गये थे. मक्का के सेकेंड रिंग रोड कुशल पार्किंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement