जाम से निबटने के लिए बनेगी बाइक पार्किंग नगर पर्षद के अधिकारियों ने स्थल का किया चयनपहल : डीएम के आदेश के बाद विभाग ने उठाया कदमबाइक पार्किंग के बाद कार की पार्किंग के लिए होगा कामशहर में जाम लाइलाज बीमारी बनता जा रहा है. इससे निबटने के लिए शासन और प्रशासन की तरफ से तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं. जिलाधिकारी ने जब जाम को लेकर गंभीरता दिखायी, तो प्रशासन के अधिकारी एक बार फिर से होमवर्क करने में जुट गये हैं. इसका लाभ क्या होगा यह तो समय ही बतायेगा. फोटो-1संवाददाता, गोपालगंजशहरवासियों को नववर्ष के तोहफे के रूप में अधिकारियों ने जाम से मुक्त बनाने का निर्णय लिया है. नगर पर्षद शहर की विभिन्न सड़कों पर पार्किंग स्थल बनाने जा रहा है. एक दर्जन स्थानों पर पार्किंग बनाने की योजना है. इसके लिए नगर पर्षद के अधिकारियों ने स्थल का चयन भी कर लिया है. नगर पर्षद इसकी फाइल रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है. कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने अमिन आनंद किशोर ओझा, प्रमोद कुमार के साथ स्थल की चयन को लेकर मंथन किया है. पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. डीएम राहुल कुमार से अनुमति मिलते ही स्थल का चयन कर उसे रस्सी से घेर कर पार्किंग के लिए नामित कर बोर्ड लगा दिया जायेगा. इन स्थानों पर पार्किंग बनाने की तैयारी- आंबेडकर भवन के सामने डॉ शशि शेखर सिन्हा की दीवार के पास- बंजारी रोड में पुलिस लाइन के नाले के ऊपर स्लैप बना कर पार्किंग- प्रखंड कार्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन पर- मिंज स्टेडियम के आगे खाली जमीन पर कार पार्किंग- मौनिया चौक पर उत्तर समाहरणालय की दीवार से जोड़ कर- होटल कैलाश के समीप शिवाजी पार्क में कार और बाइक पार्किंग- जादोपुर रोड में डीडीसी आवास के समीप कार और बाइक पार्किंग- कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लाॅक के पीछे खाली जमीन पर – डाकघर चौराहे पर कोर्ट की दीवार से सटे शौचालय तक वसूल किया जायेगा जुर्मानापार्किंग स्थल बनाये जाने से सड़कों पर यत्र-तत्र खड़ी होनेवाली बाइकों की भीड़ में कमी आयेगी. बाइकों के कारण लगनेवाले जाम से निजात मिलेगा. पार्किंग बनने के बाद जहां-तहां बाइक खड़ी करने पर नगर पर्षद या पुलिस के अधिकारी जुर्माना भी वसूलेंगे. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर फूलप्रुफ तैयारी की जा रही है. शहर में नो इंट्री लगाने का निर्णयजाम से निबटने के लिए नो इंट्री लगाने की तैयारी चल रही है. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो शहर में भारी और बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह आठ बजे से रात के नौ बजे तक नो इंट्री लगाने की तैयारी प्रशासन ने की है. इसके लिए एसडीओ व वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय भी लिया गया है. क्या कहते हैं अधिकारीफोटो- 1 ए – राजीव रंजन सिन्हाजाम से निबटने के लिए शहर में नो इंट्री एवं पार्किंग स्थल के लिए काम किया जा रहा है. पूरी रिपोर्ट बना कर डीएम को भेज दी जायेगी. वहां से स्वीकृति मिलते ही लागू कर दिया जायेगा. राजीव रंजन सिन्हा, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, गोपालगंज
BREAKING NEWS
जाम से निबटने के लिए बनेगी बाइक पार्किंग
जाम से निबटने के लिए बनेगी बाइक पार्किंग नगर पर्षद के अधिकारियों ने स्थल का किया चयनपहल : डीएम के आदेश के बाद विभाग ने उठाया कदमबाइक पार्किंग के बाद कार की पार्किंग के लिए होगा कामशहर में जाम लाइलाज बीमारी बनता जा रहा है. इससे निबटने के लिए शासन और प्रशासन की तरफ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement