बरौली : पल्स पोलियाे अभियान के कार्य से आंगनबाड़ी सेविकाओं को मुक्त करने की मांग उठने लगी है. आंगनबाड़ी के अलावा कोई भी काम करने पर उसके लिए अतिरिक्त पैसा देने की मांग उठायी गयी. बरौली के एक निजी स्कूल में आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक रविवार को आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नगमा खातून ने की.
इस मौके पर सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को वेतन शिक्षकों की तरह दिया जाये. वेतन की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन की तैयारी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका करने को बाध्य होंगी. सरकार से अपनी मांग को लेकर एक शिष्टमंडल पटना भी जायेगा. बैठक में पुष्पा कुमारी, रेखा देवी, पूजा देवी, शोभा देवी, शुष्मा कुमारी, गीता देवी, पूनम देवी आदि प्रखंड भर की सेविका शामिल थीं.