भाजपा पर मोनाजिर का दोबारा हमला, कहा पार्टी नहीं यह डंपिंग यार्डभाजपा को कहेंगे अलविदासंवाददातापटना. विधानसभा चुनाव के समय अपने नेताओं के असहज बोल से भाजपा परेशान रही.उसके बाद भी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बीच- बीच में अपना ट्वीट बम फोड़ते रहते हैं. अब पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद डा. मोनाजिर हसन ने पार्टी पर हमला बोला है. जल्द ही वे भाजपा को अलविदा कहने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा पार्टी नहीं डंपिंग यार्ड है. विकास का झूठा राग अलापती है. यही कारण है कि बिहार की जनता ने सबक सिखा दिया. विकास के नाम पर ही लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को वोट मिला. डा. हसन ने कहा कि भाजपा ने खुशामद कर उन्हें पार्टी में लायी, लेकिन उनके साथ विश्वासघात किया गया. जमीरवालों के लिए यह पार्टी नहीं है. पार्टी का एजेंडा कहने के लिए कुछ और करने कि लिए कुछ और है. धर्मनिरपेक्ष लोग यहां नहीं रह सकते. पार्टी में चरमपंथ हावी है तथा सांप्रदायिकता इसके एजेंडे में है.जल्द ही मैं पार्टी छोड़ दूंगा. डा. मोनाजिर चार बार मुंगेर से राजद और जदयू की टिकट पर विधायक रहे तथा 2009 से 2014 तक बेगुसराय से जदयू से सांसद रहे. लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद वे जदयू छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. इधर, भाजपा के बिहार में इकलौते विधायक रहे सबा जफर में कहा कि मोनाजिर हसन क्या कहते हैं यह वो जाने लेकिन भाजपा अच्छी पार्टी है. हां कुछ नेताओं की बात अल्पसंख्यकों को जरुर चुभ जाती है.
लेटेस्ट वीडियो
भाजपा पर मोनाजिर का दोबारा हमला, कहा पार्टी नहीं यह डंपिंग यार्ड
भाजपा पर मोनाजिर का दोबारा हमला, कहा पार्टी नहीं यह डंपिंग यार्डभाजपा को कहेंगे अलविदासंवाददातापटना. विधानसभा चुनाव के समय अपने नेताओं के असहज बोल से भाजपा परेशान रही.उसके बाद भी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बीच- बीच में अपना ट्वीट बम फोड़ते रहते हैं. अब पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद डा. मोनाजिर हसन ने पार्टी पर हमला […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
