18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर पानी, स्कूल कैसे जाएं बच्चे

सड़क पर पानी, स्कूल कैसे जाएं बच्चेसड़क निर्माण एजेंसी ने बढ़ायी परेशानी बरौली के खजुरिया पथ में लगा है काम फोटो- 18गोपालगंज. सड़क पर लंबी दूरी तक पानी फैला हुआ है. सड़क की बगल के घरवाले रास्ता रोके खड़े हैं. दो दर्जन से अधिक बच्चे स्कूल पहुंचने को बेताब हैं. एक तरफ सड़क पर पानी […]

सड़क पर पानी, स्कूल कैसे जाएं बच्चेसड़क निर्माण एजेंसी ने बढ़ायी परेशानी बरौली के खजुरिया पथ में लगा है काम फोटो- 18गोपालगंज. सड़क पर लंबी दूरी तक पानी फैला हुआ है. सड़क की बगल के घरवाले रास्ता रोके खड़े हैं. दो दर्जन से अधिक बच्चे स्कूल पहुंचने को बेताब हैं. एक तरफ सड़क पर पानी है, तो दूसरी ओर घरवालों की डांट का खतरा है. आखिर ये बच्चे स्कूल जाये तो कैसे. यह नजारा है बरौली बाजार के खजुरिया रोड का, जिसे निर्माण एजेंसी ने राहगीरों के लिए बंद कर रखा है. गौरतलब है कि खजुरिया रोड का निर्माण कार्य नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है. इस क्रम में विगत पांच दिनों से रोड पर पानी फैला हुआ है. रोड पर फैले पानी के कारण राहगीरों का आना-जाना बंद है. बगल में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. बगल से गुजरने पर जमीन वाले इन्हें डांट-फटकार लगा रहे हैं. क्या है नियम नियमानुसार किसी भी सड़क निर्माण कराने से पूर्व परिचालन को पूरी तरह ठप नहीं करना है. इसके लिए वैकिल्पक व्यवस्था बनानी है या वैकिल्पक मार्ग को ढूढ़ते हुए राहगीरों को निर्देशित करने के लिए बोर्ड लगाना है, जबकि यहं निर्माण एजेंसी द्वारा कुछ भी नहीं कराया गया है. पूरे मामले पर नगर पंचायत भी चुप्पी साधी है. क्या कहता है नगर पंचायत सड़क पर पानी जमा होने एवं यातायात बाधित होने की मुझे जानकारी नहीं है. जल्दी ही स्थिति का अवलोकन कर आवागमन को सुचारु कराने के लिए निर्देशित करूंगी.रेणु कुमारी सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी, नप बरौली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें