राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषिततीन जनवरी को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का होगा प्रकाशन17 जनवरी को श्रीकृष्ण स्मारक भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनावसंवाददाता, पटनाराजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम आज घोषित कर दिया गया. स्थानीय श्री कृष्ण स्मारक भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा. घोषित कार्यक्रम के अनुसार तीन जनवरी को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का तदर्थ प्रकाशन होगा. चार जनवरी को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यता संबंधी आपत्ति लिया जायेगा. उसी दिन सभी आपत्तियों का निवारण भी कर दिया जायेगा. पांच जनवरी को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की अंतिम सूची केंद्रीय कार्यालय एवं केंद्रीय कैंप कार्यालय के साथ ही सभी राज्य कार्यालयों में प्रकाशित की जायेगी. सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आठ जनवरी को 11 बजे से तीन बजे के बीच पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल किया जायेगा. उसी दिन तीन बजे बजे से पांच बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जायेगी. नौ जनवरी 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय तय किया गया है. नाम वापसी की अवधि के बाद प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. 17 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा. श्री गगन ने बताया कि सभी राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों को दो जनवरी को प्रदेश अध्यक्षों एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव कराने के बाद उसी दिन राष्ट्रीय परिषद के निर्वाचित सदस्यों की सूची केंद्रीय कार्यालय दिल्ली और पटना स्थित केंद्रीय कैंप कार्यालय भेजने का निर्देश दिया जायेगा.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषिततीन जनवरी को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का होगा प्रकाशन17 जनवरी को श्रीकृष्ण स्मारक भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनावसंवाददाता, पटनाराजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम आज घोषित कर दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement