विद्वानों के व्याख्यान से गौरवान्वित हुई विजयीपुर की धरतीमहिलाओं को सम्मान देती है भारतीय संस्कृति यूजीसी की तरफ से आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में झलकी संस्कृति पहली बार विजयीपुर में देव भाषा संस्कृत पर विद्वानों ने किया मंथन देव भाषा के जरिये महिला सशक्तीकरण पर जोर देने का रहा प्रयास फोटो न. 24 अवधेश कुमार राजन, विजयीपुर देव भाषा संस्कृत को अलख जगाने के लिए पहली बार यूजीसी की तरफ से विजयीपुर के श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन ने इतिहास रचा. विद्वानों के द्वारा दिये गये व्याख्यान से विजयीपुर की धरती गौरवान्वित हो उठी. कॉलेज का परिसर विद्वानों से भरा पड़ा था. एक – एक शब्द समाज को दिशा दे रहा था. कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देव नारायण झा ने अपने अभिभाषण में भारतीय संस्कृति का जिक्र करते हुए महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया. उन्होंने महिलाओं के सम्मान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम अपनी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को अपनाएं, तो नारी का सम्मान स्वत: सीख लेंगे. संस्कृति तभी सुरक्षित रहेगी. जब हमारे बीच नारी का सम्मान होगा और यह संस्कृत से ही संभव है. वेद, पुराण, शास्त्र सब गवाह हैं कि नारी के सम्मान से ही समाज का विकास हुआ है. हम अपनी सभ्यता को भूल कर पश्चिमी सभ्यता का नकल कर रहे हैं, जिसके कारण हमारी घर की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. विद्वानों ने महिलाओं के समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला. महिलाओं से समाज को किस तरह से संवरता है, इसका जिक्र करते हुए कुलपति ने महिलाओं को आदर करने की सलाह भी दी. समारोह में डॉ विंध्यवासिनी पांडेय ने आज का समाज और महिलाओं पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर परिचर्चा की. प्राचार्य ने किया अतिथियों को सम्मानित संगोष्ठी के पहले दिन उद्घाटन समारोह में पहुंचे कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देव नारायण झा, डॉ विंध्यवासिनी पांडेय, डॉ रामेश्वर राय, प्रभात खबर मुजफ्फरपुर के संपादक शैलेंद्र कुमार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामेश्वर प्रसाद ने कॉलेज की तरफ से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. आज होगा संगोष्ठी का समापन राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन गुरुवार को होगा. इसमें सीवान संस्कृत डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, संस्कृत डिग्री कॉलेज छपरा के डॉ आभा पांडेय, डॉ आलोक कुमार पांडेय, डॉ ब्रजभूषण मणि त्रिपाठी, कुशीनगर डिग्री कॉलेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष भी शामिल होंगे. समापन समारोह मानवाधिकार और महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित होगा.
BREAKING NEWS
वद्विानों के व्याख्यान से गौरवान्वित हुई विजयीपुर की धरती
विद्वानों के व्याख्यान से गौरवान्वित हुई विजयीपुर की धरतीमहिलाओं को सम्मान देती है भारतीय संस्कृति यूजीसी की तरफ से आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में झलकी संस्कृति पहली बार विजयीपुर में देव भाषा संस्कृत पर विद्वानों ने किया मंथन देव भाषा के जरिये महिला सशक्तीकरण पर जोर देने का रहा प्रयास फोटो न. 24 अवधेश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement