मुजफ्फरपुर में लगातार तीसरे दिन मंदिर से चोरीश्यामा माई काली मंदिर से गहनों की चोरी- मां महामाया व मां महालक्ष्मी मंदिर के बाद तीसरे दिन हुई घटना- मुकुट छत्र सहित पांच लाख के गहने उड़ा ले गये चोर- नगर विधायक सहित कई गणमान्य पहुंचे मंदिर- नगर में सक्रिय चाेर लगातार मंदिरों को बना रहे निशाना16madhav (6) 16madhav (7)वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर शहर में भगवान का मंदिर भी सुरक्षित नहीं है. कोई भी अप्रिय घटना होने पर इनसान भगवान से रक्षा का भरोसा की कामना करता है, लेकिन भगवान का मंदिर ही खतरे में पड़ गया है. पिछले तीन दिनों से नगर में सक्रिय चोरों ने प्रमुख मंदिरों को निशाना अपना निशाना बनाया है. मंगलवार की रात चोरों ने सिकंदरपुर स्थित श्यामा माई मंदिर से पांच लाख के गहनों की चोरी कर ली. मंदिर के पुजारी बाबूनंद झा ने इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.मुख्य द्वार की कुंडी तोड़ की चोरीसिकंदरपुर स्थित दरभंगा महाराज द्वारा निर्मित श्यामा माई मंदिर के गर्भगृह के मुख्य द्वार की कुंडी को तोड़ चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. मंदिर के पुजारी बाबूनंद झा मंगलवार की रात मंदिर के मुख्य द्वार में ताला लगाकर अपने कमरे में सोने चले गये. बुधवार सुबह जब वे मंदिर का पट खोलने पहुंचे तो मुख्य द्वार पर लगे ताले की कुंडी टूटी हुई देखी. दरवाजा खोलकर जब वे अंदर गये तो माता काली के चांदी का पांच किलाे का छत्र, पांच भर का चांदी का खड्ग, पांच भर का चांदी का मुकुट व पांच भर का चांदी की माला सहित करीब पांच लाख के गहनों को गायब पाया.चोरी से पहले कुत्ते को किया बेहाशमंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने के पूर्व चोरों ने पहले आसपास के कुत्ते को नशीली पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था. इससे यह प्रतीत होता है कि चाेर वहां काफी देर पहले से छुपे हुए थे. अगर कुत्ते को बेहोश नहीं किया जाता तो उनके भौंकने से लोग जग जाते और चोर को अपना काम करने में परेशानी होती.सूचना मिलने पर पहुंची नगर पुलिसमंदिर में चोरी की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुजारी बाबूनंद झा व इसके आसपास के लाेगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने वहां ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को भी बुलाया. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने इस मामले में छानबीन की.घटना की जानकारी होते ही उमड़ा शहरदरभंगा महाराजा कामेश्वर सिंह के मंदिर में चोरी की जानकारी होते ही नगर विद्यायक सुरेश कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग वहां पहुंच गये. विधायक सुरेश शर्मा ने शहर के मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को इस मामले का शीघ्र उद्भेदन करने करने की बात कही.देवी का गहना उतार पेटी में रखालगातार हो रही मंदिरों में चोरी से भयभीत श्यामा माई मंदिर परिसर में ही स्थित नवदुर्गा मंदिर के पुजारी कमलेश तिवारी ने मां दुर्गा के जेवर उतार कर पेटी में रख दिया है. उन्होंने कहा, अभी चोरों की नजर मंदिर पर है. सुरक्षा की दृष्टि से माता रानी का जेवर उतार कर रखा दिया गया है.
BREAKING NEWS
मुजफ्फरपुर में लगातार तीसरे दिन मंदिर से चोरी
मुजफ्फरपुर में लगातार तीसरे दिन मंदिर से चोरीश्यामा माई काली मंदिर से गहनों की चोरी- मां महामाया व मां महालक्ष्मी मंदिर के बाद तीसरे दिन हुई घटना- मुकुट छत्र सहित पांच लाख के गहने उड़ा ले गये चोर- नगर विधायक सहित कई गणमान्य पहुंचे मंदिर- नगर में सक्रिय चाेर लगातार मंदिरों को बना रहे निशाना16madhav […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement