35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक वर्ग में बिहार जीता, बालिका वर्ग में नहीं खुला खाता

बालक वर्ग में बिहार जीता, बालिका वर्ग में नहीं खुला खाता- साइ व गुजरात की टीमों का विजयी अभियान जारी- पश्चिम बंगाल बालक ने झारखंड को, तो बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ को हरायासंवाददाता, छपरा (सदर)42वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक/बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप में दूसरे दिन भी साइ तथा गुजरात की बालक व बालिका टीमों ने अपना विजयी […]

बालक वर्ग में बिहार जीता, बालिका वर्ग में नहीं खुला खाता- साइ व गुजरात की टीमों का विजयी अभियान जारी- पश्चिम बंगाल बालक ने झारखंड को, तो बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ को हरायासंवाददाता, छपरा (सदर)42वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक/बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप में दूसरे दिन भी साइ तथा गुजरात की बालक व बालिका टीमों ने अपना विजयी अभियान जारी रखा. बिहार की टीम ने बालक वर्ग में त्रिपुरा को परास्त किया. वहीं, बालिका टीम को मध्य प्रदेश की बालिका टीम ने पराजित किया. साइ की बालक टीम ने मणिपुर तथा केरल को दो अलग-अलग मैचों में हराया. वहीं, बालिका टीम ने आंध्रप्रदेश की बालिका टीम को पराजित किया. इसी प्रकार गुजरात की भी बालक टीम ने त्रिपुरा को तथा बालिका टीम ने झारखंड को पराजित किया. पश्चिम बंगाल की बालक टीम ने झारखंड को तथा बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ की टीम को हराया. इसके अलावा कर्नाटक की टीम ने बालक वर्ग में जम्मू-कश्मीर की टीम को, हिमाचल प्रदेश की टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को, ओड़िशा की टीम ने यूपी की टीम को, राजस्थान की टीम ने आंध्रप्रदेश की टीम को, हरियाणा की टीम ने पंजाब तथा तेलंगाना की टीम ने असम को तथा उत्तराखंड की टीम ने तेलंगाना की टीम को पराजित किया. बालिका वर्ग में केरल की टीम ने तेलंगाना, महाराष्ट्र की बालिका टीम ने यूपी की बालिका टीम को पराजित किया. प्रतियोगिता में मंगलवार की संध्या वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रामावतार सिंह जाखड़ ने विधिवत शुभारंभ किया था. प्रतियोगिता 13 दिसंबर तक डे-नाइट चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें