10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप में पू्छे गये राज्य और क्षेत्रहीत के सवाल

विप में पू्छे गये राज्य अौर क्षेत्रहीत के सवालविधान परिषद में पूछे गये राज्यहीत के सवालप्रो नवल किशोर यादव- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का कार्य अधर में.राणा गंगेश्वर सिंह- राज्य में सौर ऊर्जा आधारित पानी टंकी कब तक होगा चालू.प्रो नवल किशोर यादव- आइजीआइएमएस के रोगियों को […]

विप में पू्छे गये राज्य अौर क्षेत्रहीत के सवालविधान परिषद में पूछे गये राज्यहीत के सवालप्रो नवल किशोर यादव- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का कार्य अधर में.राणा गंगेश्वर सिंह- राज्य में सौर ऊर्जा आधारित पानी टंकी कब तक होगा चालू.प्रो नवल किशोर यादव- आइजीआइएमएस के रोगियों को दवा मुहैया नहीं कराने वाले जिम्मेवारों पर कार्रवाई कब तक? राम चंद्र भारती- इएसआइ अस्पताल फुलवारीशरीफ की जर्जर स्थिति और परिसर में जल जमाव, कचरे के अंबार से कब मिलेगी राहत? प्रो नवल किशोर यादव- नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड होस्पीटल के शव गृह का कुलिंग सिस्टम कब तक ठीक होगा? विधान परिषद में पूछे गये क्षेत्रहीत का सवालरामचंद्र भारती- बख्तियारपुर प्रखंड के डोमा पंचायत के सालीमपुर में आजादी के समय बने आयुर्वेदिक औषधालय 68 साल बाद भी जर्जर. नीरज कुमार- पुनपुन प्रखंड मुख्यालय में पाइप से जलापूर्ति कब तक?दिलीप कुमार चौधरी- मधुबनी जिले के बेनीपुर के बेहटा गांव के कृष्ण कुमार झा के मकान खाली कराने के बावजूद विद्युत अपर प्रमंडल द्वारा किराये का भुगतान नहीं.केदार नाथ पांडेय- सुपौल जिले स्थित बलुआ बाजार के छातापुर के चिकत्सा पदाधिकारी सुबोध कुमार दास से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनावश्यक परेशान करने का मामला.राधा चरण साह- भोजपुर जिले के गंगा किनारों पर बसे गांवों में आर्सेनिक की समस्या से ग्रस्त लोगों को कब तक मिलेगा शुद्ध पानी.नीरज कुमार- माेकामा के हाथीदह पंचायत के महेंद्रपुर गांव में दूषित भूगर्भीय जल की जांच कब तक होगी?राधा चरण साह- भोजपुर जिले के आरा शहर में बिजली के जर्जर तार को कब तक बदला जायेगा?प्रो नवल किशाेर यादव- पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में कब तक पर्याप्त डॉक्टर और दवाओं का होगा इंतजाम?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें