7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलना बाबा के जन्मोत्सव पर परमहंस धाम में उमड़े श्रद्धालु

कलना बाबा के जन्मोत्सव पर परमहंस धाम में उमड़े श्रद्धालु दीयों के प्रकाश से जगमग हुआ परमहंस धामफोटेा 11संवाददाताकटेया/भोरे. भोरे प्रखंड के अमही मिश्र गांव स्थित परमहंस धाम गुरुवार के रात्रि दीपावली का एहसास दिला रहा था. मौका था कलना बाबा का जन्मोत्सव का. इस अवसर पर पूरे परमहंस धाम को दीपों से सजाया गया […]

कलना बाबा के जन्मोत्सव पर परमहंस धाम में उमड़े श्रद्धालु दीयों के प्रकाश से जगमग हुआ परमहंस धामफोटेा 11संवाददाताकटेया/भोरे. भोरे प्रखंड के अमही मिश्र गांव स्थित परमहंस धाम गुरुवार के रात्रि दीपावली का एहसास दिला रहा था. मौका था कलना बाबा का जन्मोत्सव का. इस अवसर पर पूरे परमहंस धाम को दीपों से सजाया गया था. श्रद्धालुओं की जयकारा से पूरा परमहंस धाम गूंज रहा था. हर तरफ अाध्यात्मिक माहौल और भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा था. अमहीं गांव स्थित परमहंस धाम में यह आयोजन हर वर्ष 3 दिसंबर को आयोजित किया जाता है. इस आयोजन के लिए आध्यात्मिक चेतना पीठ पहले से तैयारी में लगी थी. इस दिवस को आध्यात्मिक चेतना दिवस के रूप में बाबा के भक्त मनाते हैं. इस अवसर पर दरभंगा, मधुबनी, पटना , राजगीर आदि क्षेत्रों से भी भक्तों का आगमन हुआ था. बता दें कि अमहीं गांव ही बाबा की जन्मभूमि है, जहां उनके भक्तों ने उनकी एक मंदीर बना रखी है. इस मंदीर में स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से रामचरित मानस का पुरायन पाठ रात्रि में दीपोत्सव तथा भंडारे का आयोजन किया गया था. पीठ द्वारा इस मौके पर क्षेत्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें शबनम कुमारी, अंतीमा कुमारी, डिंपल कुमारी सहित दर्जनों छात्रों ने भाग लिया. भंडारे में कुंवारी कन्याओं सहित सैकड़ों लोगों को भाोजन कराया गया. इस आध्यात्मिक माहौल को देख स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आये श्रद्धालु रोमांचित थे, और पुरा परमहंस परिसर बाबा के जयकारों से गूंजता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें