12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोबारा कब अइब ये बनवारी…

दोबारा कब अइब ये बनवारी… देशरत्न डा.राजेंद्र बाबू की जयंती के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पप्पू दूबे के तबले की ताल पर थिरके लोग, गायन-वादन से बंधा समांभोजपुरी के नामचीन कलाकारों ने की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिजिला जज व डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को किया शुभारंभ फोटो नं-19,20संवाददाता, गोपालगंज… गोखुला […]

दोबारा कब अइब ये बनवारी… देशरत्न डा.राजेंद्र बाबू की जयंती के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पप्पू दूबे के तबले की ताल पर थिरके लोग, गायन-वादन से बंधा समांभोजपुरी के नामचीन कलाकारों ने की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिजिला जज व डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को किया शुभारंभ फोटो नं-19,20संवाददाता, गोपालगंज… गोखुला के पूछतारे सब नर नारी , दोबारा कब अइब ये बनवारी . भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित भजन ने दर्शकों को झूमा दिया. मौका था डा. राजेंद्र प्रसाद के जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का. जिसमें भोजपूरी के नामचिन कलाकार अनु दूबे के भजन से दर्शक देर रात तक भक्ति सागर में गोता लगाते रहे. शहर का मिंज स्टेडियम में गुलाबी ठंड के बीच दर्शकों से भरा हुआ था. जिला एवं सत्र न्यायाधिश सुनील दत्त मिश्र एवं डीएम राहुल कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया.इस मौके पर राजेंद्र बाबू को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया. जहां बिहार विकास विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश वर्णवाल, अधिवक्ता हर्ष वर्धन, परशुराम लाल श्रीवास्तव, विपिन बिहारी श्रीवास्तव आदि की भूमिका प्रमुख रही. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार विकास विद्यालय के छात्र श्रेया, अनु, अंजली, रागिनी, तन्या, प्राजंुल, संन्या, तन्नु ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. जबकि नृत्य अनिष्का राज, परिधी तथा अनिशा ने किया. जबकि भोजपुरी के प्रमुख कलाकार अनु दूबे ने भगवान श्रीकृष्ण के भजन से लेकर राम के ठूमक चलत रामचंद्र बाजत पायजनियां के प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया जबकि सीवान से पहुंचे पप्पू दूबे ने अपने ताबला वादन से सभी के दिल पर छा गये. रुकसार अहमद ने कीटार जबकि गायन में शिवानी ,नूर आलम, श्रीकांत मणि, विजय पांडेय ने बेहतर प्रस्तुति दी. इस मौके पर डीएम राहुल कुमार को अनिल कुमार श्रीवास्तव ने साल से संम्मानित किया तो जिला सत्र एवं न्यायाधीश सुनिल दत्त मिश्र को लोक अभियोजक भानू गिरी ने सम्मानित किया. उसी तरह एसडीओ मृत्युंजय कुमार को अधिवक्ता ज्योति वर्णवाल ने सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्यरूप से रीना श्रीवास्तव, नील कमल, निर्मला देवी, मुख्य पार्षद संजु देवी, पूर्व मुख्यपार्षद रुकमीनी देवी, तथा मंच का संचालन अधिवक्ता मनीष मिश्रा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें