10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाली से दाल गायब, माड़-भात खा रहे लोग : नीतीश

थाली से दाल गायब, माड़-भात खा रहे लोग : नीतीशथाली से दाल गायब, माड़ भात खा रहे लोग : नीतीशसीएम ने मधुबनी में तीन चुनावी सभाओं को किया संबोधितकहा, अहंकारी नहीं स्वाभीमानी हैं बिहारीघर-घर पहुंचायेंगे बिजली, छात्रों को मिलेगा चार लाख तक ऋण फोटो: 5 परिचय: लोहा में चुनावी सभा को संबोधित करते नीतीश कुमार […]

थाली से दाल गायब, माड़-भात खा रहे लोग : नीतीशथाली से दाल गायब, माड़ भात खा रहे लोग : नीतीशसीएम ने मधुबनी में तीन चुनावी सभाओं को किया संबोधितकहा, अहंकारी नहीं स्वाभीमानी हैं बिहारीघर-घर पहुंचायेंगे बिजली, छात्रों को मिलेगा चार लाख तक ऋण फोटो: 5 परिचय: लोहा में चुनावी सभा को संबोधित करते नीतीश कुमार प्रतिनिधि, कलुआही/लदनियां/बिस्फी ( मधुबनी)मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महंगाई को देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में अच्छे दिन लाने का वादा करनेवालों के कार्यकाल में हाल यह है कि लोगों की थाली से दाल गायब हो चुकी है. आज लोग माड़-भात खाकर जीवनयापन कर रहे हैं. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना के महंगे होटल में इस प्रकार डेरा जमाये हुए हैं कि यह होटल नहीं, उनका अपना घर हो. इन्हें जनता के दुख से कोई सरोकार ही नहीं है. वह शुक्रवार को मधुबनी जिले के कलुआही, लदनियां व बिस्फी विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित कर रहे थे. बेनीपट्टी से महागंठबंधन की प्रत्याशी भावना झा के समर्थन में लोहा हाइस्कूल में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 10 वर्षों में गांव-गांव में बिजली पहुंचायी है. अब इस बिजली को घर-घर तक पहुंचाने का काम बाकी है, जिसे अब पूरा करना है. हमने समाज में हर तबके के उत्थान के लिए काम किया. सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारे किये गये कामों को लोग महसूस कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी दल के नेता हमें अहंकारी कह कर संबोधित करते हैं, लेकिन मैं अहंकारी नहीं, स्वाभिमानी बिहारी हूं. जो अपने आत्मसम्मान के लिए किसी से समझौता नहीं करता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री या तो विदेश यात्रा करते हैं या फिर चुनावी यात्रा पर निकलते हैं. उन्हें देश चलाने की फुरसत कहां है. विदेश नीति का हाल यह है कि अब नेपाल जैसे पड़ोसी मित्र राष्ट्र में भी भारत के प्रति आक्रोश पनप रहा है. कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पैर के नीचे की जमीन खिसक गयी है. प्रधानमंत्री विधानसभावार चुनाव सभा कर रहे हैं, यह हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि सत्ता में पुन: आने पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू करेंगे. इसमें छात्रों को पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध होगा. रोजगार के इच्छुक युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें अंगरेजी बोलने व कंप्यूटर की शिक्षा दी जायेगी, ताकि उन्हें रोजगार पाने में कोई परेशानी न हो. कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश सिंह व संचालन केदार भंडारी ने किया. बेनीपट्टी की कांग्रेस प्रत्याशी भावना झा ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, नीरज झा, कमलेश झा, शीतलांबर झा, संजीव कुमार मुन्ना, रमण चौधरी, देवचंद्र सिंह, सुभाष झा ननकू, मो. शकील, शंभू यादव, शशि भूषण सिंह, गुलाब साह, अरुण चौधरी, कुंवर जी झा, वैद्यनाथ झा, राजेंद्र मिश्र, जीवछ यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें