मुलायम-पप्पू भाजपा के एजेंट बन कर रहे काम : नागमणिसमाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा से अलग हुई समरस समाज पार्टीसंवाददाता,पटनाएनडीए व महागंठबंधन का विकल्प बना समाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा बिखर गया़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बाद समरस समाज पार्टी ने मोरचा से अपने को अलग कर लिया़ दो चरणों का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने मोरचा से अलग होने की घोषणा की़ एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव व जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव पर भाजपा का एजेंट बन कर काम करने का आरोप लगाया़ उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने यादव-मुसलिम को सर्वाधिक टिकट दिया, ताकि सामाजिक न्याय व धर्मनरिपेक्ष शक्तियां कमजोर हो सके़ सपा प्रमुख ने भाजपा के पक्ष में लहर चलने की बात कही़ वहीं पप्पू यादव भाजपा के पैसे के बल पर हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे है़ं लेकिन एक भी वोट का असर उनसे नहीं पड़नेवाला है़ उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से दूर रखना समरस समाज पार्टी की शुरू से प्राथमिकता रही है़ इसलिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोरचा से अलग होने के अलावा महागंठबंधन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया़ अब नीतीश-लालू के साथ मिल कर चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार होगी़ नागमणि ने कहा कि नीतीश-लालू पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक व गरीब शोषित के सच्चे प्रतिनिधि है़ं
BREAKING NEWS
मुलायम-पप्पू भाजपा के एजेंट बन कर रहे काम : नागमणि
मुलायम-पप्पू भाजपा के एजेंट बन कर रहे काम : नागमणिसमाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा से अलग हुई समरस समाज पार्टीसंवाददाता,पटनाएनडीए व महागंठबंधन का विकल्प बना समाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा बिखर गया़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बाद समरस समाज पार्टी ने मोरचा से अपने को अलग कर लिया़ दो चरणों का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद समरस समाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement