लुटेरों के मारे जाने के पीछे कही साजिश तो नहीं ? गोली लगी युवक की तलाश में जुटी पुलिस टीमगांव के भीतर कैसे पहुंच गये तीनों लुटेरेउनके पास से लूट का पैसा और हथियार कहां गयेपुलिस की जांच से खुल कर सामने आयेगा घटना का सचफोटो-12संवाददाता, गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के केसवपुर में पशु कारोबारी से 13 हजार रुपया, मोबाइल लूट कर भागने का आरोप लगा कर केसवपुर गांव में दो लुटेरों को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया. जबकि तीसरा जीवन मौत से जूझ रहा. पुलिस की जांच से यह मामला खुल कर सामने आयेगा. मौकाये वारदात से कई सवाल पुलिस के सामने खड़ा हो गया है. आखिर सुनशान चंंवर में जब लूट की घटना को अंजाम दिये तो केसवपुर गांव में लुटेरे कैसे पहुंच गये. जिस युवक को गोली लगने की बात कही जा रही है वह पुलिस की नजरों से ओझल कैसे हो गया. पुलिस युवक की तलाश कर रही है कि उसके हाथ मंे जख्म कैसे हुआ. क्या गोली लगने से जख्म हुआ या चाकू से या मारने के दौरान जख्म हुआ यह स्पष्ट करने में पुलिस लगी हैं. लुटेरों के पास जब लूट का पैसा था तो वह कहां गायब हो गया. दस चक्र गोलियां चली तो कारतूस की खोखा कहां गया. उसके पास से हथियार कहां चले गये. उनके पास से मोबाइल तथा रवींद्र यादव के पास से ड्राइवरी लाइसेंस, स्कार्पीयों की कागजात कहां गायब हो गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार की माने तो इस पूरे प्रकरण में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा कि घटना के पीछे कही साजिश तो नहीं.
BREAKING NEWS
लुटेरों के मारे जाने के पीछे कही साजिश तो नहीं ?
लुटेरों के मारे जाने के पीछे कही साजिश तो नहीं ? गोली लगी युवक की तलाश में जुटी पुलिस टीमगांव के भीतर कैसे पहुंच गये तीनों लुटेरेउनके पास से लूट का पैसा और हथियार कहां गयेपुलिस की जांच से खुल कर सामने आयेगा घटना का सचफोटो-12संवाददाता, गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के केसवपुर में पशु कारोबारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement