स्कार्पियो के कागजात की फोटो कॉपी कराने निकला था राजेंद्र भीड़ के हत्थे चढ़ कर जीवन मौत से जूझ रहा चालकपरिजनों ने अपने बेटा को बाताया निर्दोष सदर अस्पताल में पहंुची मां की आंखों से झर झर गिर रहा था आंसूभाई के बयान को थावे पुलिस ने किया रिकॉर्डफोटो-10संवाददाता, गोपालगंज……नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले हिरामन यादव के पुत्र राजेंद्र यादव अपने घर से सुबह 8 बजे थावे स्कार्पियों का कागजात लेकर फोटो कॉपी कराने गया था. चार महीने पहले स्कार्पियों खरीद कर भाड़ा पर चलाता था. मुहर्रम की छुट्टी में कागज लेकर फोटो कॉपी कराने थावे निकला था. जहां से किसके साथ वह केसवपुर पहुंचा इसकी जानकारी परिजनों को नहीं मिला. इस बीच उग्र भीड़ ने दो लुटेरों को मारने के बाद राजेंद्र यादव को मार ही रहे थे कि थावे थानाध्यक्ष पंकज कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे तो उसकी जान बची. वह जीवन मौत से अस्पताल में जूझ रहा था. इसकी सूचना दिन के 2.30 बजे उसके परिजनों को मिली. मां ललीता देवी अपने बेटा रवींद्र चौधरी के साथ अस्पताल पहुंची तो बेटा की हालत देख आंखों से झर झर आंसू गिरने लगा. किसी ने कल्पना भी नहीं किया था कि वह लूट के आरोप में इस स्थिति में पहुंचेगा. आज से पहले उसने किसी के साथ बाता बाती भी नहीं किया गया था. थाने में 107 की कार्रवाई भी नहीं हुई थी. इस लूट की घटना को कैसे अंजाम देने पहुंचा यह सोच कर परिजन सदमे में है. उसकी मां ललीता देवी पुलिस के समक्ष अपने बेटा को निर्दोष बताया है. राजेंद्र की पत्नी माया देवी और उसके एक पुत्र तथा दो बेटियां इस घटना की सूचना पर गहरा सदमा में है. परिजन पुलिस की सुरक्षा में उसे इलाज के लिए गोरखपुर चले गये.
BREAKING NEWS
स्कार्पियो के कागजात की फोटो कॉपी कराने निकला था राजेंद्र
स्कार्पियो के कागजात की फोटो कॉपी कराने निकला था राजेंद्र भीड़ के हत्थे चढ़ कर जीवन मौत से जूझ रहा चालकपरिजनों ने अपने बेटा को बाताया निर्दोष सदर अस्पताल में पहंुची मां की आंखों से झर झर गिर रहा था आंसूभाई के बयान को थावे पुलिस ने किया रिकॉर्डफोटो-10संवाददाता, गोपालगंज……नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement