29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर हत्याकांड में पुलिस को मिला अहम सुराग

संवाददाता : बैकुंठपुर प्यारेपुर बाजार में नक्सली हमले में मारे गये डीलर की हत्या में शामिल तीन अन्य की तलाश में पुलिस ने दियारा इलाके में बीएसएफ के जवानों के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. दियारे में सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर की पुलिस के साथ सीमावर्ती इलाके में एक साथ घेराबंदी कर संभावित […]

संवाददाता : बैकुंठपुर प्यारेपुर बाजार में नक्सली हमले में मारे गये डीलर की हत्या में शामिल तीन अन्य की तलाश में पुलिस ने दियारा इलाके में बीएसएफ के जवानों के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है.

दियारे में सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर की पुलिस के साथ सीमावर्ती इलाके में एक साथ घेराबंदी कर संभावित ठिकानों को खंगाला जा रहा है. घटना में शामिल तीन अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है.

पुलिस की टीम लगातार इलाके में चौकसी बरत रही है. उधर, डीलर परमेश्वर कुंवर की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
इस कांड में गिरफ्तार किये गये विष्णु बैठा को पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. पूछताछ में पुलिस को उसे सुराग हाथ लगे हैं. उसके बताये के अनुरूप पुलिस अगले कार्रवाई में जुटी है.
प्रखंड मुख्यालय पर हुई शोकसभा : बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर डीलर संघ के द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया.
उनके सहज स्वभाव को लेकर सभी मर्माहत थे. बीडीओ निभा कुमारी, सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव, डीलर संघ के अध्यक्ष शंभु सिंह, विजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, नंदकिशोर त्रिवेदी, राजनारायण शुक्ल, ललन मांझी, रामेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें