गोपालगंज . रविवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश के कारण सोमवार को अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जा सके. शहर के केंद्रीय विद्यालय परिसर में जलजमाव के कारण एक भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा. विद्यालय पूरा दिन बंद रहा. शिक्षक और कर्मियों को स्कूल से वापस लौटना पड़ा. दूसरी तरफ डीएवी हाइस्कूल व मिडिल स्कूल में बारिश का पानी छात्रों के क्लास रूम तक पहुंच गया. इसके कारण अधिकतर छात्र स्कूल नहीं आ सके. कुछ छात्र विद्यालय पहुंचे भी, लेकिन जलजमाव देख वापस लौट गये. जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में भी बारिश का पानी घुटने भर लगा रहा. बुनियादी विद्यालय के अधिकतर बच्चे नहीं आये. कारोबार पर पड़ा असर बारिश के कारण सोमवार को शहर में कारोबार पर असर देखा गया. सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा होने तथा रमजान के कारण मुसलमान भाई घरों से बाहर नहीं निकले. इसके कारण कारोबार पर काफी प्रभाव पड़ा. कपड़ों की दुकानों पर जहां सन्नाटा दिखा, वहीं मंडियों में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम लोग आये. इससे फल और हरी सब्जी के बाजार असर रहा. क्या कहती हैं नप अध्यक्ष सफाई के लिए मौजूद कर्मियों को लगाया गया है. जल्द ही नालों की सफाई करा ली जायेगी. जिन इलाके में पानी जमा है, वहां निरीक्षण कर जायजा लिया गया है. नगर पर्षद ने मॉनसून को देखते हुए सफाई पर पूरी तरह से ध्यान दिया है. संजू कुमारी, चेयरमैन, नगर पर्षद, गोपालगंज
BREAKING NEWS
जलजमाव से स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे
गोपालगंज . रविवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश के कारण सोमवार को अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जा सके. शहर के केंद्रीय विद्यालय परिसर में जलजमाव के कारण एक भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा. विद्यालय पूरा दिन बंद रहा. शिक्षक और कर्मियों को स्कूल से वापस लौटना पड़ा. दूसरी तरफ डीएवी हाइस्कूल व मिडिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement