फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन से क्रूरता पूर्वक ले जाये जा रहे पांच पशुओं को बरामद किया है. इस दौरान चार पशु तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान की गयी. जानकारी के अनुसार श्रीपुर पुलिस दूबे बतरहां स्थित पीडीएम स्कूल के सामने नियमित वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया. जांच के दौरान पिकअप में मुंह और पैर बांधकर ठूंस-ठूंस कर रखे गये चार बछड़े और एक गाय बरामद की गयी. पशुओं की हालत बेहद दयनीय थी. स्पष्ट रूप से उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था. इस संबंध में श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन के माध्यम से पशुओं की अवैध तस्करी की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद वाहन जांच के दौरान पिकअप को पकड़ा गया. पुलिस ने चारों तस्करों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपितों में मीरगंज थाना क्षेत्र के बिगही गांव निवासी यूनिस अंसारी के पुत्र ताजुद्दीन अंसारी, रानी सरिसवां गांव निवासी मुस्लिम अली के पुत्र आतिफ अली, खैरटिया गांव निवासी असीम अंसारी के पुत्र अली इमाम अंसारी तथा कासिम समइल गांव निवासी नसरुद्दीन अली के पुत्र नूर अली के रूप में हुई है. बरामद पशुओं को थाना परिसर लाकर पशु चिकित्सकों से उपचार कराया गया. पुलिस ने पिकअप वैन जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

