बमबारी के लिए दो बच्चों का किया इस्तेमालगोपालगंज. मिठाई व्यवसायी का परिवार अपराधियों के निशाने पर पहले से ही है. अपराधियों ने छह माह पहले लेवी मांगी थी. लेवी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गयी थी. पीडि़त परिवार की गुहार पर एसपी ने सुरक्षा मुहैया करायी थी. पुलिस के दो जवान व्यवसायी की दुकान पर हमेशा तैनात रहते थे. इधर, एक माह पहले दोनों सुरक्षा गार्ड को हटा दिया गया. दुकान पर बमबारी करने के लिए दो नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया गया. बाइक से मिठाई खाने के लिए पहुंचे दोनों बच्चों ने ताबड़तोड़ बमबारी शुरू कर दी. दुकान पर मौजूद दुकानदार परमा एलानी घायल हो गया, जबकि मिठाई खाने के लिए पहुंची मासूम बच्ची और एक कर्मी भी गंभीर रूा से जख्मी हो गये. आसपास के दुकानदारों ने भाग रहे अपराधियों में एक को पकड़ लिया. लोग उसे मारने को उतारू हो गये. पुलिस अपराधी को लोगों के कब्जे से हिरासत में लेना चाहती थी. इसको लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच करीब एक घंटे तक नोक-झोंक चलती रही. घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद विभिन्न थानों से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज कर अपराधी को कब्जे में ले लिया. फ्लैश बैक पहले भी दुकान पर हो चुकी है बमबारी शहर के न्यू चौधरी स्वीट्स हाउस पर पहले भी बम से हमला हो चुका है. वर्ष 1996 में अपराधियों ने लेवी के लिए बमबारी की थी. इस हमले में दुकानदार समेत कई लोग घायल हुए थे. घटना के करीब 20 साल बाद अपराधियों ने फिर बम से हमला कर दुकानदार समेत तीन लोगों को घायल कर दिया.
लेटेस्ट वीडियो
पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के बाद ले लिया था वापस
बमबारी के लिए दो बच्चों का किया इस्तेमालगोपालगंज. मिठाई व्यवसायी का परिवार अपराधियों के निशाने पर पहले से ही है. अपराधियों ने छह माह पहले लेवी मांगी थी. लेवी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गयी थी. पीडि़त परिवार की गुहार पर एसपी ने सुरक्षा मुहैया करायी थी. पुलिस के दो जवान व्यवसायी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
