19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किराना दुकान से 45 हजार नकद और तीन मोबाइल फोन की चोरी

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में चोरों ने भोरे बाजार स्थित किराना दुकान को निशाना बनाया, जहां से करीब 45 हजार नकद और तीन मोबाइल फोन चोरी हो गये.

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में चोरों ने भोरे बाजार स्थित किराना दुकान को निशाना बनाया, जहां से करीब 45 हजार नकद और तीन मोबाइल फोन चोरी हो गये. दुकानदार मनोज कुमार (संसारपुर निवासी) ने बताया कि वे रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. सुबह जब दुकान खोली, तो ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा था. जांच में सामने आया कि चोरी से एक दिन पहले बसदेवा गांव निवासी सुदामा राम के पुत्र विकास राम, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार गोंड और विक्की ठाकुर दुकान पर आये थे. उन्होंने पैसे की जरूरत बताते हुए मोबाइल फोन रखने की बात कही थी और दुकानदार ने उन्हें कुछ पैसे भी दिये थे. पुलिस के अनुसार, इन्हीं चारों आरोपितों ने रात में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel