Advertisement
हथियार समेत तीन नक्सली गिरफ्तार
गोपालगंज : गंडक नदी के दियारा में नक्सलियों की ओर से अपनी जमीन और पैठ मजबूत करने के बाद नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. इस बीच खुफिया सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन नक्सलियों को अत्याधुनिक हथियार के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार के अलावे […]
गोपालगंज : गंडक नदी के दियारा में नक्सलियों की ओर से अपनी जमीन और पैठ मजबूत करने के बाद नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. इस बीच खुफिया सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन नक्सलियों को अत्याधुनिक हथियार के साथ धर दबोचा.
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार के अलावे कई प्लानिंग के दस्तावेज और नक्सलियों की पहनी जानेवाली वरदी मिली है. दस्तावेज को लेकर पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी है. पुलिस ने बताया कि जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा गांव के एक घर में कई महीनों से संदिग्ध लोगों को देखा जा रहा था.
एक परिवार गंडक की तबाही से आज गरीबी से जूझ रहा है. संदिग्ध लोगों के द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था आसानी से उपलब्ध हो रहा था. खुफिया रिपोर्ट पर एसपी अनिल सिंह ने नगर थानाध्यक्ष संजीव सिंह, जादोपुर थानाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की. शुक्रवार रात पतहरा गांव में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली नेपाल और बाहर के प्रदेश के बताये जा रहे हैं.
फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस को पूरे नेटवर्क का महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. पिछले एक साल से नक्सली गंडक नदी के दियारा इलाका को अपना सेफ जोन बनाने में लगे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement