बंगाल की कार समेत भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त यूपी का गिरफ्तार युवक निकला गिरोह का मुख्य सरगना संवाददाता, गोपालगंज नशा खिलानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करने का दावा नगर थाने की पुलिस ने किया है. पुलिस ने यूपी के निवासी गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से बंगाल के नंबर की एक कार समेत भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किये गये हैं. पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रखी है. गुप्त सूचना के आधार पर शहर के घोष मोड़ के समीप छापेमारी की गयी. इस दौरान यूपी के देवरिया निवासी अनिल सिंह, मांझा थाने के छवही निवासी नौशाद आलम तथा नगर थाने के साधु चौक के निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान शहर में नशा खिला कर लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. कुचायकोट थाने के बंगरा गांव के महेश तिवारी ओडि़शा से कमा कर अपने घर लौट रहे थे. गिरोह ने महेश तिवारी को नशा खिला कर 80 हजार रुपये समेत डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली थी. इस मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. क्या कहते हैं एएसपी नशा खिलानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक कार व नशीली दवाइयां मिली हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है.अनिल कुमार सिंह, एएसपी, गोपालगंज
लेटेस्ट वीडियो
नशा खिलानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन गिरफ्तार
बंगाल की कार समेत भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त यूपी का गिरफ्तार युवक निकला गिरोह का मुख्य सरगना संवाददाता, गोपालगंज नशा खिलानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करने का दावा नगर थाने की पुलिस ने किया है. पुलिस ने यूपी के निवासी गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
