बरौली. मंगलवार का दिन प्रखंड के दिव्यांग बच्चों के लिए एक अलग सवेरा लेकर आया और उन्हें बरौली हाईस्कूल में बिहार शिक्षा परियोजना के तहत समावेशी शिक्षा संभाग द्वारा उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण दिये गये. जिनको चलने-फिरने में परेशानी थी, उन्हें ट्राइ साइकिल, किसी को व्हीलचेयर, तो किसी को हियरिंग एड दिया गया ताकि उन्हें सुविधा मिल सके तथा वे अपने दैनिक कार्यों को सुगमता से कर सकें. बीइओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हाइस्कूल में एक दिवसीय दिव्यांगता कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व से चिह्नित किये गये 24 दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण दिये गये हैं. दिव्यांग बच्चे और भी आये थे, लेकिन उनका पूर्व से रजिस्ट्रेशन नहीं था. उन्हें बताया गया कि अगली बार वे अपना रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि उनके लिए भी उपकरण मंगाये जा सकें. कैंप में किसी को व्हीलचेयर, किसी को ट्राई साइकिल, किसी को हियरिंग एड की आवश्यकता थी. जो जांच में पाया गया, वही दिया गया है. कुछ दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल किट भी दी गयी है. कैंप में बीइओ अनिल कुमार सिंह, संसाधन शिक्षक सरदार भगत सिंह एवं प्रखंड साधन सेवी (समावेशी शिक्षा) कृष्ण किशोर श्रीवास्तव, तथा जिले से आये प्रतिनिधि सुजीत कुमार पांडे व मांझा से दुर्गाचंद वितरण में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है