हथुआ. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक एवं 180 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज यूपी के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव के सूरज कुमार तथा दूसरा सीवान के नौतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव के अंकुल कुमार बताये गये हैं. पुलिस ने हथुआ- कुसौंधी मुख्य मार्ग पर जुड़ौनी पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक पर दो सवार पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर पकड़ा लिया तथा तो बाइक की तलाशी ली, तो शराब बरामद की इस मामले में पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

