कटेया : पिछले साल कलुआड़ बगही गांव में शिक्षक के घर हुए डाकाकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कलुआड़ बगही गांव का ही परवेज अंसारी बताया गया है. पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Advertisement
शिक्षक के घर डाकाकांड का खुलासा, युवक गिरफ्तार
कटेया : पिछले साल कलुआड़ बगही गांव में शिक्षक के घर हुए डाकाकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कलुआड़ बगही गांव का ही परवेज अंसारी बताया गया है. पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें […]
बता दें कि पिछले वर्ष कलुआड़ बगही गांव में शिक्षक संजय शर्मा के घर डाकाकांड को अंजाम दिया गया था. एक दर्जन से अधिक हथियारबंद डकैतों ने बंधक बनाकर 10 लाख की संपत्ति लूट ली थी. भागने के क्रम में डकैतों ने बमबाजी और फायरिंग भी की थी. पुलिस ने इस मामले में शिक्षक के घर से दो जिंदा बम भी बरामद किया था.
घटना के बाद से पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी को छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में परवेज अंसारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने को छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये परवेज अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी जारी है.
वारंटी गिरफ्तार
सिधवलिया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी सुदामा बैठा है. उसे पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस को इसकी तलाश कई दिनों से थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement