13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम लोन लेकर जमा नहीं करने पर मकान सील

गोपालगंज : भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेकर मकान बनाने के बाद ऋण चुकता नहीं करना भारी पड़ गया. स्टेट बैंक ने ऋणधारी के मकान को जब्त कर लिया. उस मकान को सील करते हुए नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इसी बीच जिला पार्षद नीरज कुमार उर्फ मुकुल राय की पहल पर […]

गोपालगंज : भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेकर मकान बनाने के बाद ऋण चुकता नहीं करना भारी पड़ गया. स्टेट बैंक ने ऋणधारी के मकान को जब्त कर लिया. उस मकान को सील करते हुए नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इसी बीच जिला पार्षद नीरज कुमार उर्फ मुकुल राय की पहल पर बैंक ने एक और मौका ऋणी को देते हुए नीलामी प्रक्रिया को रोका है. बैंक ने कहा कि अब निर्धारित अवधि में ऋण की राशि जमा नहीं हुई तो मकान को नीलाम कर राशि की रिकवरी की जायेगी.

बता दें कि भोरे प्रखंड के हरदिया गांव के निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी सरिता देवी ने वर्ष 2011 में स्टेट बैंक के मजिरवां कला शाखा से छह लाख का होम लोन लिया. बैंक की किस्त जमा नहीं की गयी. बैंक ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मकान को नीलाम करते हुए राशि रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी.
भोरे के सीओ जितेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय सीवान के मुख्य प्रबंधक प्रभाकर कुमार, मजिरवां बैंक के प्रबंधक विपिन कुमार, ऋण पदाधिकारी कुमार गौतम, ऋण वसूली टीम के सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में सरिता देवी के मकान को जब्त कर बैंक ने सील कर दिया गया. उधर, स्टेट बैंक के क्षत्रीय प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि वैसे ऋणी जो लोन की राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची तैयार कर ली गयी है. नोटिस भेजने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. राशि जमा नहीं करनेवालों के मकान व परिसंपत्ति को जब्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें