गोपालगंज : ऑडिट कार्य में लापरवाही जिले के 14 बीडीओ को भारी पड़ गयी. डीएम अरशद अजीज के द्वारा पंचायत समिति, ग्राम पंचायत,ग्राम कचहरी एवं वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा व्यय राशि का ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया था. डीएम के द्वारा पांच बार स्मार पत्र दिये जाने के बाद भी किसी भी बीडीओ ने ऑडिट कार्य में रुचि नहीं ली जिसके कारण कार्य पूरा नहीं हो सका है. निर्धारित तिथि तक किसी भी पंचायतों का ऑडिट कार्य नहीं कराया गया.
Advertisement
ऑडिट कार्य में लापरवाही पर 14 बीडीओ से जवाब तलब
गोपालगंज : ऑडिट कार्य में लापरवाही जिले के 14 बीडीओ को भारी पड़ गयी. डीएम अरशद अजीज के द्वारा पंचायत समिति, ग्राम पंचायत,ग्राम कचहरी एवं वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा व्यय राशि का ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया था. डीएम के द्वारा पांच बार स्मार पत्र दिये जाने के बाद भी किसी […]
वहीं ऑडिट के लिए अधिकृत दल द्वारा डीएम को लिखित प्रतिवेदन समर्पित किया गया. बताया गया कि अब तक महज 151 ग्राम कचहरियों का ही ऑडिट कार्य कराया जा सका है. वहीं किसी भी प्रखंड से एक भी पंचायत समिति, ग्राम पंचायत व वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा ऑडिट नहीं कराया गया.
इस स्थिति को देखते हुए डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए 14 बीडीओ से जवाब तलब किया है. तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में आगामी 10 जनवरी तक ऑडिट का कार्य पूरा कराएं. निर्धारित तिथि तक ऑडिट का कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में ऑडिट कार्य की समाप्ति तक संबंधित बीडीओ का वेतन अवरुद्ध रहेगा. वहीं संबंधित बीडीओ के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement