गोपालगंज : मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर एक के नागरिकों ने समाहरणालय गेट पर नगर पर्षद के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा एसडीओ को अपनी समस्या का ज्ञापन सौंपा. वार्डवासी वार्ड में जलजमाव होने से आक्रोशित थे.
Advertisement
जलजमाव से परेशान वार्डवासियों ने समाहरणालय के गेट पर किया प्रदर्शन
गोपालगंज : मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर एक के नागरिकों ने समाहरणालय गेट पर नगर पर्षद के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा एसडीओ को अपनी समस्या का ज्ञापन सौंपा. वार्डवासी वार्ड में जलजमाव होने से आक्रोशित थे. इधर एसडीओ ने वार्डवासियों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए तत्काल सिटी मैनेजर को पानी […]
इधर एसडीओ ने वार्डवासियों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए तत्काल सिटी मैनेजर को पानी निकासी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस ठंड के मौसम में भी सरेयां मुहल्ले में बरसात का नजारा दिखा रहा है. हाइवे की बगल में मुहल्ले में जानी वाली सड़क पर जलजमाव विगत चार माह से है.
मंगलवार को तनवीर अहमद के नेतृत्व में वार्डवासियों ने समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन करते हुए नप की उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की. इधर तनवीर अहमद ने कहा कि 10 अक्तूबर से 16 दिसंबर तक नगर पर्षद को इस समस्या से निदान दिलाने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन नप इस समस्या का समाधान नहीं कर सका.
उल्टे कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अपना होम पाइप खरीदकर लगाने की सलाह दी गयी. वार्डवासियों का कहना था कि गंदे पानी के बीच उन्हें रहना पड़ रहा है, जिससे आवागमन में परेशानी तो है ही, महामारी फैलने का भी खतरा है.
इधर एसडीओ ने वार्डवासियों की समस्या को खत्म कराने का आश्वासन देते हुए तत्काल सिटी मैनेजर को व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया. तब जाकर वार्डवासी शांत हुये. प्रदर्शन करने वालों में साधु शरण पांडेय, गौतम पांडेय, कलीमुल्लाह, ऐनुलहक, ऐकरामुल हक, विनय पांडेय, एहतराम अहमद, रौशन अहमद सहित तीन दर्जन ंसे अधिक वार्डवासी शामिल थे.
इस संबंध में मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा पहले सरेयां में नाले का निर्माण कराया गया था जिससे पानी की निकासी होती थी. बाद में एनएचआइ द्वारा निर्माण के क्रम में हाइवे ऊंचा नाला बना दिया गया, जिससे पानी की निकासी नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement