25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी के दो मोस्टवांटेड शराब के साथ गिरफ्तार

गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने मोतिहारी के दो मोस्टवांटेड को शराब भरी स्काॅर्पियो के साथ जादोपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े मोस्टवांटेड मोतिहारी के अजय कुमार व रंजन कुमार हैं. उत्पाद पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद इंस्पेक्टर सह चेकपोस्ट प्रभारी दीपक […]

गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने मोतिहारी के दो मोस्टवांटेड को शराब भरी स्काॅर्पियो के साथ जादोपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े मोस्टवांटेड मोतिहारी के अजय कुमार व रंजन कुमार हैं.

उत्पाद पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद इंस्पेक्टर सह चेकपोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से शराब की बड़ी खेप बिहार आ रही है. सूचना के बाद पुलिस ने चेकपोस्ट के समीप एनएच 28 के दोनों लेन की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.
इसी दौरान यूपी की तरफ से काले रंग की स्काॅर्पियो आती दिखाई दी. शक के आधार पर पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक रुकने की बजाय भागने लगा. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस भी चेकपोस्ट से फरार स्कॉर्पियो का पीछा करने लगी. अंत में स्काॅर्पियो को पुलिस ने जादोपुर मोड़ एनएच 28 के पास पकड़ लिया.
पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसमें से 1920 बोतल विदेशी शराब बरामद हो गयी. इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों तस्करों पर मोतिहारी के कई थानों में हत्या, लूट, चाकूबाजी व छिनतई के मामले दर्ज हैं.
इधर, उत्पाद इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद ने भी गोपालगंज-थावे मुख्य पथ के तुरकाहां नहर पुल से एक बोलेरो भरी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर थावे के प्यारेपुर गांव का मनीष कुमार पांडेय हैं. इसके अलावा उत्पाद दारोगा हरिलाल ने मांझागढ़ थाने के माघी निमुइया गांव में छापेमारी कर 432 बोतल क्रेजी रोमियो शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर इसी गांव का शैलेश कुमार यादव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें