25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने युवक को कुचला, गयी जान

कटेया : वैष्णो मठ के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के ठीक सामने मुर्गीदाना लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसा तब हुआ जब वह सोमवार को स्थानीय बाजार से घर लौट रहा था. मृत युवक थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव […]

कटेया : वैष्णो मठ के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के ठीक सामने मुर्गीदाना लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसा तब हुआ जब वह सोमवार को स्थानीय बाजार से घर लौट रहा था. मृत युवक थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी राघव प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश प्रजापति था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. इधर हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ थाना कैंपस में पहुंच गया और अपने आप को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक व खलासी को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश कटेया किसी आवश्यक कार्य से आया था.
वहां से लौटने के क्रम में अल्ट्रासाउंड सेंटर के सामने रसौती की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. उसकी बाइक पर पीछे उसी गांव का श्रीकृष्ण भी सवार थे. यह महज संयोग था कि बाइक में ट्रक से ठोकर लगते ही वे दूसरी तरफ गिर गये और जख्मी हो गये. वरना उनकी भी जान चली गयी होती.
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर पहुंचा थाने, किया पुलिस के हवाले
हादसे के बाद मची अफरातफरी
कटेया-रसौती सड़क पर हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी. बाद में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आसपास के लोग दोनों ही बाइक सवारों को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले गये, लेकिन युवक की तो पहले ही मौत हो चुकी थी.
अस्पताल में युवक के परिजन चालक पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए इन्हें शांत कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृत युवक के परिवार की माली हालत खराब
परिजन मृत युवक के शव के पास बैठकर फूट-फूट कर रोने लगे. लोगों ने बताया कि युवक के परिवार की माली हालत काफी खराब है. स्थिति ऐसी है कि अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को अस्पताल कैंपस में मौजूद लोगों से चंदा इकट्ठा करना पड़ा. युवक के अंतिम संस्कार के लिए लोगों ने अपने सामर्थ्य मुताबिक चंदा भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें